Page Loader
ऑस्कर 2023: 'RRR' अभिनेता जूनियर एनटीआर अमेरिका के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो
अभिनेता जूनियर एनटीआर अमेरिका के लिए हुए रवाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@junior_ntr_rrr)

ऑस्कर 2023: 'RRR' अभिनेता जूनियर एनटीआर अमेरिका के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो

Mar 06, 2023
11:11 am

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की 'RRR' की रिलीज को लगभग एक साल होने वाला है, लेकिन अभी भी यह फिल्म सुर्खियों में हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद इसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब 'RRR' अभिनेता जूनियर एनटीआर ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका रवाना हो चुके है। उनका एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वह हैदराबाद हवाई अड्डे पर अपनी टीम संग नजर आए। वह अमेरिका में राम चरण, राजामौली और अपनी 'RRR' टीम में शामिल होंगे।

RRR

अमेरिका में मौजूद है 'RRR' की टीम

बता दें, राम चरण और राजामौली सहित 'RRR' की पूरी टीम मौजूदा वक्त में अमेरिका में हैं। हालांकि, एनटीआर पहले अमेरिका नहीं जा सके, क्योंकि हाल ही में उनके चचेरे भाई तारक रत्न का निधन हो गया था। अब एनटीआर अपने भाई के दाह संस्कार को पूरा करने के बाद अमेरिका में 'RRR' टीम में शामिल होने के लिए ऑस्कर 2023 के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, 'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने को ऑस्कर में नामांकन मिला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो