
राजस्थान बोर्ड: 10वीं के छात्र हिंदी में कैसे पाएं अच्छे अंक, जानिए तैयारी के टिप्स
क्या है खबर?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी।
10वीं में पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की है और दूसरी परीक्षा 21 मार्च को हिंदी की रहेगी।
आमतौर पर छात्र विज्ञान और गणित जैसे विषयों की तैयारी में इतने तल्लीन हो जाते हैं कि वे भाषा के पेपर की तैयारी ठीक से नहीं कर पाते।इससे परीक्षा में प्रदर्शन कमजोर होता है।
यहां कम समय में हिंदी परीक्षा की तैयारी के टिप्स जानते हैं।
पाठ्यक्रम
80 अंक की होगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड 10वीं में हिंदी की परीक्षा 80 अंक की होगी। 20 अंक आंतरिक मूल्याकंन के रहेंगे।
पाठ्यक्रम में 10 अंक के अपठित गद्यांश, 14 अंक की रचना और 10 अंक के व्यावहारिक व्याकरण से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
पाठ्यपुस्तक भाग से 36 अंक के सवाल आएंगे, जिसमें व्याख्या और निबंधात्मक, लघु उत्तरीय, दीर्घउत्तरीय प्रश्न और कवि परिचय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
पूरक पुस्तक भाग से 10 अंकों के पाठों पर आधारित लघु और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
पढ़ना
पाठ्यक्रम की जांच करें
हिंदी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम की अच्छी तरह जांच कर लें।
अंकों के विभाजन के आधार पर समझें कि पाठ्यक्रम का कौन-सा हिस्सा ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
पाठ्यक्रम से हटाए गए टॉपिकों को एक बार देख लें, ताकि उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आने पर उन्हें पढ़ने में समय बर्बाद न हो।
पूरे पाठ्यक्रम को महत्वपूर्ण, कम महत्वपूर्ण की श्रेणी में बांट लें। महत्वपूर्ण टॉपिकों की पढ़ाई पर ज्यादा समय दें।
लिखें
लिखकर पढ़ने की आदत डालें
हिंदी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की कोई खास तरकीब नहीं है। आप केवल भाषा कौशल और व्याकरण पर ध्यान दें।
अगर आप कोई टॉपिक पढ़ चुके हैं तो उसे लिखकर जरूर देखें। पढ़ने और लिखने के अभ्यास से हिंदी भाषा कौशल में सुधार आएगा।
प्रतिदिन लिखने से छात्र न केवल अपनी लिखावट और लिखने की गति में सुधार कर सकेंगे, बल्कि गद्य के भागों को भी अच्छी तरह हल करने में कुशल हो जाएंगे।
पेपर
सैंपल पेपर से अभ्यास करें
किसी भी परीक्षा की तैयारी में पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर को हल करना अति आवश्यक है।
इससे आप परीक्षा के पैटर्न से परिचित हो जाते हैं। कक्षा 10 के हिंदी के पेपर को हल कर आप परीक्षा की तैयारी को प्रबल कर सकते हैं।
पेपर हल करने से आपके लेखन में सुधार होगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
टॉपर्स की कॉपी का अध्ययन करें
हिंदी की परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए आप पिछले सालों के टॉपर्स की कॉपियां देखें। इससे पेपर हल करने की तकनीक और उत्तर लिखने के तरीके के बारे में जानकारी मिल सकेगी। अपनी और टॉपर्स की कॉपियां एक साथ देखें और सुधार करें।
उत्तर
रिवीजन और उत्तर लेखन पर ध्यान दें
हिंदी भाषा का पेपर लंबा होता है, जिसे पूरा करने में समय लगता है। छात्र परीक्षा शुरू होने तक प्रतिदिन उत्तर लेखन का अभ्यास करें।
उत्तर लिखते समय राइटिंग, भाषा और समय का ध्यान रखें। हर चैप्टर्स के शॉर्ट नोट्स बना लें और इसका बार-बार रिवीजन करें। हिंदी की परीक्षा में कवि परिचय और निबंध से संबंधित सवाल आएंगे।
कवियों से संबंधित सभी जानकारी और निबंध के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स का फ्लैश कार्ड बना लें और सुबह-शाम इसे रिवाइज करें।