Page Loader
राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के नतीजे

राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jun 01, 2022
04:45 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 10 के नतीजे 15 जून तक घोषित किए जाएंगे।

पास

साइंस में 96.53 और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत छात्र पास

RBSE के प्रशासक एलएन मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर कक्षा 12 के परिणाम जारी किए। इस बार परीक्षा में साइंस का रिजल्ट 96.53 प्रतिशत रहा और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत छात्र पास हुए। 2021 में कक्षा 12 में कॉमर्स स्ट्रीम में 99.73 और साइंस स्ट्रीम में 99.52 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण राजस्थान में परीक्षा नहीं हुई थी।

संख्या

किस स्ट्रीम में कितने छात्र हुए पास?

नतीजे घोषित करते हुए मंत्री ने बताया कि कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 2,31, 956 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 2,30,191 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 2,22,210 छात्र पास हुए। उन्होंने आगे बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27,325 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 27,013 छात्रों ने परीक्षा दी और कुल 26,346 छात्र पास हुए।

लड़कियां

लड़कियां ने मारी बाजी

बोर्ड की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, रिजल्ट में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 97.57 रहा, वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.98 रहा। वहीं दूसरी तरफ कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.62 रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 96.93 रहा।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

RBSE कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जाकर 'RBSE 12th Science Commerce Result 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर कर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। अब नीचे दिख रहे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और फिर प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

SMS

SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 12 के नतीजे

जिन छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से RBSE कक्षा 12 के नतीजे देख सकते हैं। साइंस स्ट्रीम के छात्र नतीजे देखने के लिए RJ12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर SMS भेज दें। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र नतीजे देखने के लिए RJ12C रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर SMS कर दें।