
बिहार: परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियां देखकर बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल पहुंचा
क्या है खबर?
बिहार में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान नालंदा जिले से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
यहां 17 वर्षीय मनीष शंकर नाम का एक छात्र बुधवार को जब परीक्षा केंद्र पहुंचा तो वहां 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर वह असहज महसूस करने लगा।
इसके बाद मनीष की हालत खराब हो गई और वह परीक्षा केंद्र पर ही बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ता है और परीक्षा के लिए उसका केंद्र सुंदरगढ़ के ब्रिलिएंट कांवेंट स्कूल में पड़ा था।
जब मनीष अपनी गणित की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद सभी परीक्षार्थी लड़कियां थीं।
इतनी लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर मनीष घबरा गया और फिर मौके पर बेहोश हो गया।
इलाज
अस्पताल में हो रहा मनीष का इलाज
परीक्षा केंद्र में मनीष के बेहोश होने के बाद उसे आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी गई।
अस्पताल में मौजूद मनीष की चाची मणि शंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "गणित का पेपर वैसे ही बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लड़कियों के बीच मनीष खुद को अकेला पाकर घबरा गया और उसे बुखार आ गया। यह काफी स्वाभाविक है।"
बयान
परीक्षा फॉर्म भरते समय मनीष ने कर दी थी ये गलती
परीक्षा केंद्र में लड़की परीक्षार्थियों के बीच एक अकेला लड़का होने पर कॉलेज प्रशासन ने इसकी जांच की, जिसके बाद उन्हें इस समस्या का कारण पता चला।
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने कहा, "मनीष ने परीक्षा फॉर्म भरते समय लिंग 'महिला' भर दिया था। इस वजह से छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में मनीष का परीक्षा केंद्र चला गया। फिलहाल मनीष को उसी सेंटर पर परीक्षा देनी होगी। इसके बाद में लिंग कैटेगरी में सुधार किया जाएगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बिहार में 1 फरवरी, 2023 से इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। राज्य में इसके लिए 1,464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 13,18,227 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़के हैं।