
उत्तर प्रदेश बोर्डः 12वीं के छात्र ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी, मिल सकेंगे पूरे अंक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड के द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 24 फरवरी, 2023 को होगी।
अधिकांश छात्रों को अंग्रेजी की तुलना में हिंदी सरल लगती है। इससे छात्र अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर तनाव में आ जाते हैं।
यहां हम आपको 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स बता रहे हैं जो अच्छे अंक दिलाने में मददगार साबित होंगे।
सिलेबस
पढ़ाई करते समय रखें सिलेबस का ध्यान
इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा 12वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। हर विषय के पेपर को 2 वर्गों में बांटा गया है।
पहले वर्ग में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे और दूसरे वर्ग में विस्तृत उत्तर लिखने होंगे। इसलिए आप पढ़ते समय सबसे पहले सिलेबस जरूर देखें।
12वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के सिलेबस में कविता, नाटक, लघु कथाएं, सामान्य अंग्रेजी, शब्दावली, ट्रांसलेशन, निबंध लेखन और अनसीन पैसेज आदि शामिल हैं।
पहले पढें
सबसे पहले क्या पढ़ें?
12वीं का सिलेबस बड़ा है, लेकिन सबसे पहले ट्रांसलेशन और शब्दावली पर ध्यान दें। इसके बाद लंबे उत्तर और निबंध लेखन पर मजबूत पकड़ बनाएं।
निबंध और लंबे उत्तर सबसे ज्यादा अंक के आते हैं। इसलिए इनके टॉपिक्स बार-बार लिखकर देखें।
निबंध को लाइन-टू-लाइन याद करने की अपेक्षा उसे समझे। यदि आपका ट्रांसलेशन अच्छा है तो निबंध को हिंदी में समझ लें और उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके लिखने की कोशिश करें। इससे परीक्षा वाले दिन आप कुछ नहीं भूलेंगे।
ग्रामर
ग्रामर पर दें ध्यान
अंग्रेजी विषय की परीक्षा की तैयारी में सारा खेल ग्रामर का है। अगर आपकी ग्रामर पर पकड़ अच्छी होगी तो बहुविकल्पीय सवालों का उत्तर दे पाएंगे।
हर चेप्टर को पढ़ने के बाद उसकी महत्वपूर्ण शब्दावली और ग्रामर के मुख्य बिंदू लिख लें, टेंस को अच्छे से याद कर लें।
अंग्रेजी के पेपर में गलत स्पेलिंग के सबसे ज्यादा नंबर कटते हैं। इसलिए स्पेलिंग्स को याद कर लें। इसी तरह हर चेप्टर के पीछे दी गई एक्सरसाइज को जरूर हल करें।
टाइम मैनेजमेंट
टाइम मैनेजमेंट करें, हर चेप्टर को एक बार जरूर पढ़ें
कई बार छात्र सिलेबस लंबा होने के चलते केवल महत्वपूर्ण चेप्टर ही पढ़ते हैं, लेकिन ऐसा करने से परीक्षा में सरल चेप्टर के सवालों के जबाव छूट जाते हैं। इसलिए टाइम मैनेजमेंट कर लें।
सिलेबस को देखकर निर्धारित करें कि किस चेप्टर को ज्यादा समय देना है और किसे कम। फिर हर चेप्टर को कम से कम एक बार पढ़ें।
कठिन टॉपिक ज्यादा बार पढ़ें। हर चेप्टर को निर्धारित समय में पढ़ें और रिवीजन भी करें।
जानकारी
सैंपल पेपर हल करें
अंग्रेजी पढ़ते समय सैंपल पेपर को जरूर देखें। इससे आपको समझ आएगा कि आप किस चेप्टर में कमजोर है और किस हिस्से पर ज्यादा मेहनत करनी है। रिवीजन के साथ प्रैक्टिस हो जाएगी। सैंपल पेपर को कम समय में हल करने की कोशिश करें।
पैसेज
ज्यादा से ज्यादा पैसेज हल करें
अंग्रेजी विषय की परीक्षा में अनसीन पैसेज पूछे जाते हैं। पैसेज के अंक निर्धारित होते हैं। इनमें पूरे अंक मिलने की संभावना रहती है। इसलिए परीक्षा से पहले प्रतिदिन एक या दो पैसेज जरूर हल करें।
पैसेज को अच्छी तरह पढ़ें। आप पहले पैसेज के सवालों को देख लें फिर पैसेज पढ़े। इससे पैसेज पढ़ते समय उत्तर की जानकारी मिल जाती है।
कविता के लिए भी तैयारी करें। उत्तर लिखने के फॉर्मेट को याद कर लें।