राजस्थान: कक्षा पांच और आठ की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें नतीजे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा पांच और आठ के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा पांच की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 अप्रैल से 17 मई के बीच किया गया था और कक्षा आठ की परीक्षाओं का आयोजन 17 अप्रैल से 17 मई के बीच किया गया था। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा पांच में 93.8 प्रतिशत और कक्षा आठ में 95.5 प्रतिशत छात्र पास
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उदयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कक्षा पांच और कक्षा आठ के नतीजे जारी किए। RBSE के मुताबिक, इस बार कक्षा पांच में 93.8 प्रतिशत और कक्षा आठ में 95.5 प्रतिशत छात्र पास हुए। बता दें कि कक्षा पांच के 14.53 लाख छात्र और कक्षा आठ के 12.63 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड की तरफ से आयोजित इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।
कक्षा आठ के छात्रों को अंक के बजाय मिले ग्रेड
कक्षा आठ में छात्रों को इस बार मार्कशीट में अंक की बजाय ग्रेड मिले हैं, जबकि कक्षा पांच के छात्रों को पहले की तरह अंक दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, A से D ग्रेड पाने वाले सभी छात्र पास माने जाएंगे। E-1 और E-2 पाने वाले बच्चे फेल माने जाएंगे। हालांकि यदि सिर्फ एक या दो विषय में E-1 या E-2 ग्रेड आती है तो छात्र सप्लीमेंट्री यानी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे।
दो साल बाद हुई पांचवीं और आठवीं की परीक्षा
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में कक्षा पांच और आठ दोनों की परीक्षाएं नहीं हुई थीं। सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में इस बार दो साल बाद परीक्षा का आयोजन हुआ। पांचवीं से पहले इन छात्रों ने कक्षा दो की बोर्ड परीक्षा दी थी, जबकि आठवीं के छात्रों ने पांचवी के बाद सीधे आठवीं कक्षा की परीक्षा दी है।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
राजस्थान बोर्ड के नतीजे देखने के लिए छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर, 'RBSE कक्षा 5 रिजल्ट 2022' या 'RBSE कक्षा 8 रिजल्ट 2022' के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें और फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।