उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए उत्तर लिखते समय अपनाएं ये टिप्स
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड परीक्षाएं पूरे साल भर की गई मेहनत का इम्तिहान लेती हैं। बोर्ड में अच्छे नंबर लाने के लिए विद्यार्थी दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार सही तरीके से उत्तर न लिखने पर नंबर कट जाते हैं। परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए हर सवाल का उत्तर सही तरीके से लिखना जरूरी है। आइए परीक्षा में लेखन का सही तरीका जानते हैं।
प्रश्नों को 3 श्रेणियों में बांटे
परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थी को पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। इस समय में प्रश्नों को 3 श्रेणियों में बांट लें। पहली श्रेणी में वे प्रश्न जो आपको बहुत अच्छे तरीके से आते हैं, दूसरी में वे प्रश्न जिनको लेकर आपको थोड़ा आत्मविश्वास हैं और तीसरी श्रेणी में उन प्रश्नों को रखें, जिनके उत्तर आपको नहीं पता। पहली श्रेणी के प्रश्नों को शुरुआत में हल कर लें। इसके बाद दूसरी और तीसरी श्रेणी में जाएं।
बेहद सावधानी से भरें OMR शीट
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 के विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर OMR शीट पर देने होंगे। इस शीट को बेहद सावधानी से भरें। गोलों को क्रम अनुसार भरें। गलती होने पर आपकी आंसर शीट चेकिंग से बाहर हो सकती है।
प्वाइंट्स में लिखें उत्तर, महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करें
बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए उत्तरों को प्वाइंट्स में लिखें। उदाहरण के लिए, गणित के पेपर में सभी चरणों का उल्लेख करें, वहीं विज्ञान में सूत्रों और गणनाओं को अलग-अलग प्वाइंट्स में लिखें। भाषा की परीक्षा में उत्तरों को परिचय, मुख्य भाग और निष्कर्ष प्वाइंट्स में लिखें। प्रत्येक उत्तर और चरणों के लिए इकाइयां लिखें। महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अंडरलाइन करें। रंगीन हाईलाइटर का उपयोग बिल्कुल न करें। तय शब्द सीमा और निर्धारित समय के अंदर उत्तर लिखें।
विकल्प वाले सवालों में भ्रमित न हों
कई बार परीक्षार्थी विकल्प वाले सवालों को अच्छी तरह नहीं पढ़ते और जल्दबाजी में दोनों सवालों के उत्तर लिख आते हैं। विकल्प वाले सवालों में भ्रमित न हों। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती, इसलिए सभी सवालों को हल करें। कठिन सवाल का भी उत्तर लिखने की कोशिश करें। अगर आपको सवाल का पूरा उत्तर नहीं पता तो गणनाएं और सही सूत्र लिख दें। इससे उत्तर के लिए कुछ अंक मिल जाते हैं।
प्रश्नों का क्रम न बदलें
प्रश्नपत्र में दिए गए क्रम के अनुसार ही उत्तर लिखें। भले ही आपने प्रश्नों को श्रेणियों में बांट रखा है, लेकिन क्रम को ज्यादा इधर-उधर न करें। अगर क्रम बदल रहे हैं तो उत्तर लिखने से पहले अनुभाग और प्रश्न संख्या स्पष्ट रूप से लिखें।
कॉपी साफ-सुथरी रखें
सभी परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कॉपी जितनी साफ-सुथरी और स्पष्ट होगी, आपको परीक्षा में उतने ज्यादा अंक मिलेंगे। अच्छी राइटिंग में लिखें। काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करें। कुछ गलत लिखाने पर उस शब्द पर केवल एक रेखा खींच दें। गलती पर बार-बार पेन न चलाएं। उत्तर पुस्तिका सौंपने से पहले उसकी दोबारा जांच अवश्य कर लें। कोई उत्तर छूट गया हो तो उसके महत्वपूर्ण प्वाइंट्स लिख दें।