Page Loader
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, जानें जरूरी दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी शुरू

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, जानें जरूरी दिशा-निर्देश

लेखन राशि
Feb 15, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च को खत्म हो जाएंगी। ये बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

छात्र संख्या

कितने छात्र देंगे परीक्षा?

इस साल कुल 58,85,745 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। इसमें 10वीं कक्षा के 31,16,487 और 12वीं कक्षा के 27,69,258 छात्र शामिल हैं। इस बार परीक्षा में विभिन्न जेलों में बंद 170 कैद भी उपस्थित होंगे। इनमें 91 ने 12वीं और 79 ने 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा में 32,46,780 पुरुष और 26,38,965 महिलाएं शामिल होंगी। परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने 8,753 परीक्षा केंद्रों का चयन किया है।

जानकारी

पहली परीक्षाएं किन विषयों की होंगी?

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन पहली पाली में सैन्य विज्ञान विषय का पेपर होगा, वहीं दूसरी पाली में हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा।

गाइडलाइन

छात्रों के लिए दिशा-निर्देश

छात्रों के प्रवेश पत्र पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और मुहर होनी चाहिए। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर किसी भी छात्र के पास ये सामान मिलते हैं या वे नकल में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टिप्स

परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों और आम जनता को किसी भी तरह की शिकायत आने पर उसका तुरंत निराकरण भी किया जाएगा। अभ्यर्थियों और आम जनता की शिकायतों के समाधान के लिए लखनऊ स्थित राज्य कंट्रोल रूम पर एक कॉल सेंटर संचालित किया जाएगा। विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6607 और 1800-180-6608 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा E-mail आईडी upboardexam23@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।