Page Loader
राजस्थान: कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, ऐसे देखें अपने नंबर
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे किए जारी

राजस्थान: कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, ऐसे देखें अपने नंबर

लेखन तौसीफ
Jun 13, 2022
05:15 pm

क्या है खबर?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन इस साल 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच किया गया था। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड पहले ही कक्षा पांच, आठ और कक्षा 12 के नतीजे जारी कर चुका है।

पास

कक्षा 10 में 82.89 प्रतिशत छात्र हुए पास

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जयपुर के एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल से नतीजे जारी किए। उन्होंने बताया कि इस बार 82.89 प्रतिशत छात्र पास हुए जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 है और लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 है। बता दें कि इस वर्ष लगभग 10,36,626 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी जिसमें 5,72,047 लड़के और 4,85,666 लड़कियां शामिल हैं। बोर्ड ने बताया कि इनमें से 4,47,266 लड़के और 4,10,159 लड़कियां पास हुईं।

प्रतिशत

पिछले साल के मुकाबले कक्षा 10 में इस बार 17 प्रतिशत कम छात्र हुए पास

पिछले साल के मुकाबले इस साल राजस्थान की कक्षा 10 का रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। 2021 में कक्षा 10 का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। 2020 में 88.64 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। अन्य कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की बात की जाए तो इस बार कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.53 रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.53 और आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 94.49 रहा।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

कक्षा 10 के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर 'RBSE 10th Result 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर कर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। अब नीचे दिख रहे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

SMS

SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 10 के नतीजे

जिन छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से कक्षा 10 के नतीजे देख सकते हैं। छात्र नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RJ10 (स्पेस) और अपना रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका रोल नंबर 12345678 है तो आप RJ10 12345678 टाइप करें और बताए गए नंबरों पर मैसेज भेज दें।