JEE मेन 2023: दूसरे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के दूसरे सत्र के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण प्रकिया 12 मार्च, 2023 की रात 9:00 बजे तक बंद हो जाएगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे के बाद नहीं हो पाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड और अन्य जानकारियां जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
NTA द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, JEE मेन 2023 के दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी। परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएंगी। 13 और 15 अप्रैल को आरक्षित रखा गया है। परीक्षा के लिए केंद्रों की घोषणा मार्च में होने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी मार्च के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।
पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए क्या करना होगा?
NTA द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने JEE मेन के पहले सत्र के लिए आवेदन किया था या परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे, वे भी JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। वो उम्मीदवार जो पहले सत्र की परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण नहीं करना होगा। वे सीधे दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का माध्यम, पात्रता राज्य कोड और शहरों का चयन कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
दोनों सत्रों की परीक्षा देने पर रिजल्ट कैसे बनेगा?
NTA दो सत्रों में JEE मेन परीक्षा का आयोजन कर रहा है। दोनों सत्रों में हिस्सा लेना जरूरी नहीं है, लेकिन जो छात्र दोनों सत्रों की परीक्षा देते हैं, उनकी मेरिट लिस्ट तैयार कर उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को देखा जाएगा। उसके बाद उन्हें कॉलेज मिलेगा।
योग्यता और आवेदन शुल्क
ऐसे उम्मीदवार जो 12वीं पास कर चुके हैं या इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। छात्र लगातार तीन साल तक परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग वर्ग, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
NTA ने जारी किए दिशा-निर्देश
JEE मेन के दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां निजी जानकारी भरकर लॉग-इन जनरेट करें। इसके बाद दोबारा लॉग-इन कर आवेदन भरें। NTA द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे करने वालों के फार्म संदिग्ध माने जाएंगे और संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उनकी दावेदारी भी रद्द कर दी जाएगी।