
NEET PG टालने की मांग को लेकर मेडिकल छात्रों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
क्या है खबर?
चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET PG) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की तरफ से इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है।
इसी क्रम में रविवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर कई छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) से 21 मई, 2022 को प्रस्तावित NEET PG टालने की मांग की।
प्रदर्शन
मेडिकल छात्रों के प्रदर्शन का कारण क्या है?
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांग के लिए NEET PG 2021 की काउंसलिंग अभी तक जारी रहने और तारीखों में टकराव होने का हवाला दिया है।
वहीं, अन्य छात्रों ने बताया कि 8 मई को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की तरफ से द इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) का आयोजन किया गया था और उन्हें INI-CET या NEET PG 2021 की काउंसलिंग में से किसी एक को चुनना पड़ा।
कार्यप्रणाली
जंतर-मंतर पर छात्रों ने NBE की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हैदराबाद के एक उम्मीदवार डॉ उदय रेड्डी ने कहा, "NBE के काम और प्रयासों की कमी के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वे सही चुनाव करने की दुविधा में हैं कि उन्हें काउन्सलिंग में शामिल होना है या परीक्षा में।"
उन्होंने कहा कि NBE विफल हो गया है और मेडिकल छात्रों को बोर्ड की कमियों के परिणामों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी
छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई परीक्षा टालने की गुहार
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था और कहा था कि परीक्षा NEET PG 2021 के काउंसलिंग के दौरान पड़ रही है, इसलिए इसे टाल दिया जाए।
ज्ञापन
परीक्षा टालने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन
वहीं, शुक्रवार को NEET PG 2022 के अभ्यर्थियों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस ज्ञापन में कहा गया, "'हम 15,000 अभ्यर्थी NEET PG के उन ज्यादातर अभ्यर्थियों की ओर से लिख रहे हैं जो फिलहाल चल रही 2021 की काउंसलिंग और 21 मई को प्रस्तावित NEET PG के कारण परेशान हो रहे हैं। इन अभ्यर्थियों की इस तकलीफ से आपको वाकिफ कराना चाहते हैं।''
INI-CET
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि INI-CET स्कोर देश के 10 AIIMS में प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाते हैं, जैसे कि दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, नागपुर, रायपुर, ऋषिकेश, बठिंडा और बीबीनगर में।
इसके अलावा कुछ संस्थान जैसे कि राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बेंगलुरु, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी, PGI चंडीगढ़ और SCTIMST त्रिवेंद्रम भी INI-CET स्कोर स्वीकार करते हैं, जिससे यह परीक्षा मेडिकल छात्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।