NEET-UG 2021 का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। NEET-UG के रिजल्ट घोषित करने को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए 16 लाख उम्मीदवारों के परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
क्या है मामला?
दो मेडिकल उम्मीदवारों की टेस्ट बुकलेट और OMR शीट परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र में मिश्रित हो गई थी। इसी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद इस मामले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची। केंद्र ने कहा कि हाईकोर्ट के दो छात्रों की फिर से परीक्षा कराने के आदेश पर रोक लगे क्योंकि इसके कारण पूरी परीक्षा का रिजल्ट रुक गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया?
सुनवाई के दौरान जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा, "हालांकि हम इस बात से सहमत हैं कि परिणामों की घोषणा को रोक नहीं जा सकता है, लेकिन इन दोनों छात्रों के हितों की भी रक्षा की जानी चाहिए, उन्हें अधर में नहीं छोड़ा जा सकता।" अदालत ने दोनो छात्रों के मुद्दे पर NTA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दिवाली के बाद इस पर सुनवाई होगी।
केरल में भी OMR शीट में हेराफेरी का आरोप
केरल में भी एक उम्मीदवार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया है कि उसकी आवेदन संख्या से जुड़ी OMR शीट में हेराफेरी की गई है। इस पर हाई कोर्ट ने जांच का आदेश दिया है।
NEET UG 2021 रिजल्ट कब आएगा?
उम्मीदवारों द्वारा यह कयास लगाए जा रहे थे कि NEET 2021 रिजल्ट दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे। अब चूंकि NEET UG फेज 2 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 26 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है। NTA अब जल्द ही रिजल्ट को लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। NEET UG 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड NTA NEET की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।