DSSSB: जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। DSSSB ने इस भर्ती की घोषणा क्रमश: जनवरी, 2020 और जनवरी 2021 में की थी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के पहले चरण में पास हुए थे, वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
जूनियर क्लर्क (कुल पद- 254): इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के 104, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 68, अनुसूचित जाति (SC) के 38, अनुसूचित जनजाति (ST) के 19 और दिव्यांग वर्ग के 10 पदों पर भर्ती होगी। पर्सनल असिस्टेंट (कुल पद- 84): इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के 36, EWS के आठ, OBC के 23, SC के 11, ST के छह और दिव्यांग वर्ग के चार पदों पर भर्ती होगी।
परीक्षा का आयोजन कब होगा?
पर्सनल असिस्टेंट स्किल टेस्ट का आयोजन 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई, 7 मई, 8 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई और 18 मई को सुबह 9:00 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, जूनियर क्लर्क स्किल टेस्ट का आयोजन 18 मई, 19 मई, 29 मई, 21 मई, 22 मई और फिर 29 मई, 4 जून और 5 जून, 2022 को होगा।
स्किल टेस्ट में टाइपिंग रफ्तार कितनी होनी चाहिए?
जूनियर क्लर्क स्किल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में और 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइप करने होंगे। वहीं पर्सनल असिस्टेंट स्किल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से 10 मिनट की डिक्टेशन (हिंदी या अंग्रेजी) करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार को डिक्टेशन को हिंदी में टाइप करने के लिए 55 मिनट और अंग्रेजी में टाइप करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। यहां एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और फिर 'Second Tier PET/ Skill Test/Online Exam' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर पहले सत्र की परीक्षा का रोल नंबर और पद का चयन करें और 'Generate' बटन दबाएं। इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा। यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।