NEET उम्मीदवार ने लगाया OMR में हेराफेरी का आरोप, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 की एक उम्मीदवार ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया है कि उसकी आवेदन संख्या से जुड़ी OMR शीट में हेराफेरी की गई है। इस पर केरल हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि OMR शीट में कई विसंगतियां हैं। कोर्ट ने इस मामले की जांच NEET परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 8 नवंबर तक पूरी करने का आदेश दिया है।
OMR शीट से गायब था माता-पिता का नाम- याचिकाकर्ता
NEET 2021 की परीक्षा देने वाली याचिकाकर्ता ने केरल हाई कोर्ट के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी OMR शीट में हेराफेरी की गई है और शीट में उनके माता-पिता का नाम नहीं था और उसमें अंगूठे का निशान भी उनका नहीं था। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने यह दावा किया कि उसके सामने जो OMR शीट पेश की गई थी वह वो शीट नहीं थी जिसमें उसने अपने उत्तर दिये थे।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने का दिया था आदेश
बता दें कि NEET की परीक्षा पिछले महीने 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस दौरान निरीक्षक की असावधानी के कारण महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के दो मेडिकल उम्मीदवारों को मिसमैचिंग टेक्स्ट बुकलेट और आंसर शीट मिले थे। ऐसे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इन दो मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था।
बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
बता दें इसी मामले को लेकर NTA सुप्रीम कोर्ट गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को NTA की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट के हालिया आदेश को चुनौती दी गई थी।
NEET 2021 पेपर लीक मामले में आठ लोग हुए थे गिरफ्तार
पिछले माह संपन्न हुई NEET 2021 में चीटिंग और पेपर लीक मामले में जयपुर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक उम्मीदवार भी शामिल था, जिसका परिवार कथित तौर पर पेपर सॉल्व कराने के लिए 30 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए सहमत था। इस परीक्षा में कथित पेपर लीक और नकल के आरोप में उम्मीदवार के अलावा केंद्र के प्रभारी समेत सात अन्य को गिरफ्तारी हुई थी।
कब घोषित होंगे NEET परिणाम?
बता दें कि आज NEET परीक्षा की अर्जेंट हियरिंग होनी थी, लेकिन जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने NTA की याचिका को कल तक के लिए स्थगित कर दिया। माना जा रहा है कि NTA द्वारा NEET 2021 परीक्षा परिणाम को लेकर अब कल 'अर्जेंट हियरिंग' होने के बाद आ सकता है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड NTA की अधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।