WBJEE 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2022 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। WBJEE के लिए आवेदन प्रकिया 24 दिसंबर, 2021 से 10 जनवरी, 2022 तक चली थी। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है WBJEE?
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए पश्चिम बंगाल सरकार और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में दाखिले होते हैं।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि 30 अप्रैल, 2022 को आयोजित होने वाली WBJEE दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस शिफ्ट में सिर्फ गणित का ही पेपर होगा। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा चलेगी। इस शिफ्ट में भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) की परीक्षा होगी।
WBJEEB ने परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइंस
WBJEE के लिए जारी की गई गाइडलाइंस में बताया गया है कि सभी छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्रयोग की गई पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
WBJEE एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
WBJEE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर जाकर WBJEE आवेदन संख्या और पासवर्ड सहित क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब उम्मीदवार डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।