दिल्ली में अनिवार्य किया गया मास्क, न पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
क्या है खबर?
दिल्ली में अब मास्क पहना अनिवार्य होगा और ऐसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में ये फैसला लिया गया।
शहर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ये फैसला लिया गया है और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
सामाजिक कार्यक्रमों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, लेकिन उन पर निगाह रखी जाएगी।
बैठक में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल रहे।
बयान
मनीष सिसोदिया ने कही थी जुर्माना न लगने की बात
इससे पहले कल मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कि सरकार का मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा था कि मामले बढ़ने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे, लेकिन फिलहाल नहीं।
सिसोदिया ने कहा कि लोगों को कोविड के साथ रहना सीखना होगा क्योंकि ये लंबे समय तक रहेगा।
हालांकि अंत में उनका ये अनुमान गलत निकला और DDMA की बैठक में जुर्माना लगा दिया गया।
संक्रमण में वृद्धि
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
बता दें कि दिल्ली में हालिया दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है। बीते दिन यहां 632 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 26 प्रतिशत अधिक हैं।
शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल देखने को मिला है। जहां कुछ हफ्ते पहले ही शहर में पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से भी कम थी, वहीं कल पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत रही। एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 7.72 प्रतिशत थी।
निगरानी
स्थिति पर नजर बनाए हुए है सरकार
दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मामले अभी भी कम हैं। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने भी यही बात कही थी।
डॉक्टर्स का भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दैनिक मामले अभी भी कम बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने सावधानी कम करने को लेकर चेताया है। उन्होंने मास्क पहने रहने की सलाह भी दी है।
देश की स्थिति
राष्ट्रीय स्तर पर दैनिक मामलों में 65 प्रतिशत उछाल
पूरे देश की बात करें तो दिल्ली और गुरूग्राम जैसे शहरों में संक्रमण में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते दिन देश में 2,067 नए मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,47,594 हो गई है। इनमें से 5,22,006 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई है।