सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों ने की इंसाफ की मांग, जंतर-मंतर पर दिया धरना
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस जुड़ने के बाद इसकी दिशा ही बदल चुकी है। सुशांत के परिवार और दोस्तों का कहना है कि मामला CBI को सौंपे जाने के बावजूद उन्हें इस जांच में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। ऐसे में सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के मौके पर उनके दोस्त और फैंस दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।
जंतर-मंतर पर जमा हुए सुशांत के फैंस
आज सुबह से ही जंतर-मंतर पर सुशांत के फैंस और दोस्तों की भारी भीड़ जमा होने लगी। हाथों में पोस्टर थामे फैंस अभिनेता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। जबकि सुशांत के दोस्त गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य खासतौर पर मुंबई से इस धरने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गणेश ने कहा है कि सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए जलाई गई यह मशाल किसी भी हाल में बुझनी नहीं चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई भूख हड़ताल की तस्वीरें
सुशांत की बहन ने किया प्रदर्शन का समर्थन
अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से इसमें शामिल होने के साथ-साथ कोरोना से भी सुरक्षित रहने की अपील की है। श्वेता ने लिखा, 'आज जंतर पर प्रदर्शन में शामिल होइए और इसका समर्थन करें। ध्यान रहे कि मास्क जरूर लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग और स्थानीय कानून का भी पालन करें। चलिए सही सवाल उठाएं और सही के साथ खड़े रहें।'
श्वेता ने ट्वीट में की अपील
दिल्ली पुलिस से नहीं मिली प्रदर्शन की अनुमति- रिपोर्ट्स
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को जब गणेश और अंकित मुंबई से दिल्ली पहुंचे तो पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि, कुछ ही देर के बाद उन्हें छोड़ भी दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंजूरी नहीं मिली है। इसके बावजूद उन्होंने सत्याग्रह के नाम पर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। उनका कहना है वह ऐसे ही अगले तीन दिनों तक यहां बैठकर भूख हड़ताल करेंगे।
कुछ दिन पहले ही दी थी प्रदर्शन की जानकारी
हाल ही में गणेश और अंकित ने इंस्टाग्राम पर इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि CBI की जांच में कोई अपडेट नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने उस समय कहा था कि अगर उन्हें दिल्ली पुलिस से इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मिलेगी तो वह मुंबई में इसे आयोजित करेंगे और मुंबई में भी नहीं हो पाया तो अपने घर में ही तीन दिवसीय प्रदर्शन करेंगे।