IISER: BS-MS एडमिशन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट की तारीख घोषित, ऐसे करें आवेदन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने पांच वर्षीय स्नातक साइंस-स्नातकोत्तर साइंस (BS-MS) कार्यक्रम में एडमिशन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट की तारीख जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, IISER में अगले शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 30 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IISER की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उम्मीदवारों का काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2021 या 2022 में विज्ञान स्ट्रीम के साथ कक्षा 12 या समकक्ष स्तर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित उम्मीदवारों के इस कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
IISER के किस कोर्स में मिलेगा एडमिशन?
बता दें कि IISER एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 3 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को IISER के बेरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति स्थित केंद्रों में एडमिशन मिलेगा। IISER के इन केंद्रों पर जैविक विज्ञान, रसायन विज्ञान, पृथ्वी और जलवायु विज्ञान, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान, आर्थिक विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान, भूवैज्ञानिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान से संबंधित कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि इस परीक्षा में फिजिक्स, मैथ, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस वर्ष IISER के एप्टीटयूड टेस्ट की मार्किंग स्कीम में बदलाव किया गया है। इस संबंध में जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक हर सही उत्तर पर उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 0.75 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं, किसी प्रश्न का उत्तर ना दिए जाने पर शुन्य अंक मिलेगा।
IISER एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले IISER की आधिकारिक वेबसाइट www.iiseradmission.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध 'IISER रजिस्ट्रेशन 2022' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब नए जनरेट किए गए लॉगिन आईडी पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।