LOADING...
AIMA UGAT 2022: BHM, BBA, BCA कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
AIMA UGAT में एडमिशन के लिए 17 जून तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

AIMA UGAT 2022: BHM, BBA, BCA कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 22, 2022
01:01 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (BCA) जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (UGAT) 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, AIMA में रजिस्ट्रेशन कि आखिरी तारीख 17 जून निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार UGAT की परीक्षा देना चाहते हैं, वे AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

जानकारी

AIMA UGAT के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि AIMA UGAT 2022 में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। हालांकि, इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एडमिशन

AIMA UGAT पास करने पर एडमिशन कहां मिलेगा?

बता दें कि देश भर के विभिन्न राज्यों के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में AIMA UGAT के माध्यम से दाखिला लिया जाना है। इनमें दिल्ली स्थित जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल, नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी, एशिएन स्कूल ऑफ बिजनेस, लखनऊ स्थित श्री राम मूर्ती स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज, राजस्थान में जयपुर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी समेत कुल 40 शैक्षणिक संस्थान हैं।

Advertisement

परीक्षा

परीक्षा कब होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

UGAT का आयोजन 25 जून को किया जाएगा और इसमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 20 जून को AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 750 रुपये रूपये जमा करने होंगे। इस परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक ईमेल आईडी ugat@aima.in या 95990-30586 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

आवेदन

AIMA UGAT के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले AIMA की आधिकारिक वेबसाइट www.apps.aima.in पर जाएं। अब 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। अब अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का सत्यापन करें। फिर UGAT रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करने के लिए लॉगिन करें। अब सभी जानकारियां दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा कर दें।

Advertisement