NEET UG 2021 का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2021 के नतीजों का इंतजार कर रहे 16 लाख से अधिक छात्रों के लिए एक खुशखबरी है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानि सोमवार को परिणाम घोषित कर दिये। बता दें इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को NTA को NEET परिणाम 2021 जारी करने की अनुमति दे दी थी। तभी से यह स्पष्ट हो गया था कि NEET UG 2021 परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं।
बता दें कि NTA NEET रिजल्ट 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ समय पहले ही घोषित किया है। NTA ने व्यक्तिगत उम्मीदवारों के ई-मेल आईडी पर स्कोरकार्ड साझा किया है। अब कुछ देर में NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही रिजल्ट संबंधित लिंक एक्टिव हो सकता है। बता दें कि NEET 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को NTA ने 26 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार का मौका दिया था।
NEET परिणाम अब कुछ देर में वेबसाइट पर भी आ जाएगा। परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं। होम पेज पर, NEET परिणाम व स्कोरकार्ड का एक्टिव लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें। लॉगिन पेज पर मांगी गई जरूरी रिजस्ट्रेशन डीटेल्स दर्ज करें। आपका 'NEET Result 2021 Scorecard' स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब इसे डाउनलोड करें लें। बता दें कि NEET 2021 स्कोरकार्ड पर स्कोर, परसेंटाइल स्कोर, कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक आदि जानकारी मिलेगी।
बता दें कि परिणाम के बाद अब MBBS, BDS, समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। NEET परिणाम के बाद दो तरह की काउंसलिंग का विकल्प रहेगा। पहला 15 फीसदी ऑल इंडिया कोट काउंसलिंग और दूसरा विकल्प है स्टेट काउंसलिंग का। जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग राज्य अपनी अलग काउंसलिंग कराते हैं। स्टेट काउंसलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को स्टेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलता है।
आंध्र प्रदेश: ntruhs.ap.nic.in अरुणाचल प्रदेश: apdhte.nic.in असम: dme.assam.gov.in बिहार: bceceboard.bihar.gov.in चंडीगढ़: gmch.gov.in छत्तीसगढ़: cgdme.in गोवा: dte.goa.gov.in गुजरात: medadmgujarat.org हरियाणा: dmer.haryana.gov.in जम्मू कश्मीर: jkbopee.gov.in झारखंड: jceceb.jharkhand.gov कर्नाटक: kea.kar.nic.in केरल: kea.kar.nic.in मध्यप्रदेश: kea.kar.nic.in महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in मेघालय: meghealth.gov.in मिजोरम: mc.mizoram.gov.in नगालैंड: dtenagaland.org.in ओडिशा: ojee.nic.in पुडुचेरी: centacpuducherry.in पंजाब: bfuhs.ac.in राजस्थान: जल्द वेबसाइट लॉन्च होगी तमिल नाडु: tnmedicalselection.net त्रिपुरा: tnmedicalselection.net उत्तर प्रदेश: upneet.gov.in उत्तराखंड: hnbumu.ac.in पश्चिम बंगाल: wbmcc.nic.in बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी वेबसाइट www.mcc.nic.in पर NEET काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगी।
दो मेडिकल उम्मीदवारों की टेस्ट बुकलेट और OMR शीट परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र में मिश्रित हो गई थी। इसी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद इस मामले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची। केंद्र ने सुनवाई के दौरान कहा था कि हाईकोर्ट के दो छात्रों की फिर से परीक्षा कराने के आदेश पर रोक लगे क्योंकि इसके कारण पूरी परीक्षा का परिणाम रुक गया है।