जिम्मेदार नागरिक बनें, वायु प्रदूषण कम करें! अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिवाली के बाद से चिंताजनक स्थिति में पहुँच गई है।
यहां हवा की गुणवत्ता गंभीर से ज्यादा खराब स्थिति में है। केवल दिल्ली ही नहीं, देश के बहुत से हिस्सो में यही हाल है।
अगर आप ऐसी जगहों पर रहते हैं, तो आपको एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह प्रदूषण कम करने के लिए कुछ करना चाहिए।
जानें आप प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं।
#1
खुले में कुछ भी जलाने से बचें
यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि वायु प्रदूषण धुएँ की वजह से सबसे ज़्यादा फैलता है।
दिल्ली और इसके आस-पास के इलाक़ों में जलाई जाने वाली पराली वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है।
ऐसे में अगर आप वायु प्रदूषण से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने घर के आस-पास खुले में कोई भी चीज़ को जलाने से बचना चाहिए।
इसके अलावा अगर ऐसा करता हुआ कोई दूसरा दिखे, तो उसे भी ऐसा करने से रोकें।
#2
पेट्रोल-डीज़ल की जगह CNG वाहनों का इस्तेमाल
आजकल ज़्यादातर लोगों के पास अपनी निजी कार हैं और वो उसी से ऑफ़िस आना-जाना पसंद करते हैं।
कार में ज़्यादातर लोग ईंधन के तौर पर पेट्रोल या डीज़ल इस्तेमाल करते हैं, जिससे वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है।
अगर पेट्रोल-डीज़ल की जगह गाड़ियों में CNG का इस्तेमाल किया जाए, तो यह सस्ता भी होगा और इससे वायु प्रदूषण भी नहीं होगा।
ऐसे में अगर आपके पास गाड़ी है, तो उसमें CNG किट लगवाकर चलाने की कोशिश करें।
#3
जाम लगने पर कार का इंजन बंद रखें
अक्सर आपने भी देखा होगा कि दिल्ली या इसके जैसे कई बड़े शहरों में अगर जाम लग जाता है, तो घंटों तक लगा रहता है।
जाम में फँसे कई लोग आपको ऐसे भी दिख जाएँगे, जो पूरे समय तक अपनी कार का इंजन चालू ही रखते हैं, जिससे पेट्रोल या डीज़ल जलता रहता है और धीरे-धीरे धुआँ निकलता रहता है। इससे वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी ही होती है।
इसलिए जाम लगने पर कार का इंजन बंद रखें।
#4
पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कार पूल का इस्तेमाल करें
कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके घर में एक नहीं बल्कि हर सदस्य के लिए अलग-अलग कार रखी हुई है।
अगर उन्हें एक ही जगह पर जाना होता है, तब भी वो अपनी-अपनी कार से जाते हैं। इसका मतलब है कि जितनी ज़्यादा कार, उतना ज़्यादा प्रदूषण।
ऐसे में अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं और इसे प्रदूषण मुक्त रखना चाहते हैं, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कार पूल का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें।
जानकारी
ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएँ
पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वो कार्बन डाईऑक्साइड को भी सोखते हैं। इससे वायु प्रदूषण कम होता है। इसलिए, अपने आस-पास जितना ज़्यादा हो सके पेड़-पौधे लगाएँ। इससे वायु प्रदूषण में कमी होगी और आपको ताज़ी-शुद्ध हवा भी मिलेगी।