दिल्ली की सड़कों पर स्पीड लिमिट बदली, अब इस गति से तेज नहीं चला सकेंगे वाहन
क्या है खबर?
अगर आप भी दिल्ली या उसके आस-पास रहते है तो ये खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में यातायात नियमों में बड़ा बदलाव किया है।
यहां ज्यादातर सड़कों पर कार की स्पीड लिमिट 60-70 किमी प्रति घंटा तय की गई है, जबकि दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 50-60 किमी प्रति घंटा तक होगी।
वहीं, बस, टेंपो और तिपहिया वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड लिमिट को रखा गया है।
जानकारी
लागू हो चुका है नियम
इस आदेश को 8 जून से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इसके तहत जनता की सुविधा के लिए सड़कों पर लगे पुराने साइन बोर्ड को जल्द ही हटाया जाएगा और नई स्पीड लिमिट वाले साइन बोर्ड्स लगाए जाएंगे।
इस आदेश को दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों पर चिपकाया और सरकारी राजपत्र में आम जनता के लिए प्रकाशित किया जाएगा।
इसके साथ ही नियमों का उल्लघन करने पर भारी जुर्माना भी भरना होगा।
स्पीड लिमिट
इन सड़कों पर होगी 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सत्यवान गौतम की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब NH-9 पर मिलेनियम पार्क से गाजीपुर बॉर्डर, NH-9 पर घेवरा क्रॉसिंग से टिकरी बॉर्डर, नॉर्दर्न एक्सेस रोड पर रेड लाइट NSG से नॉर्दर्न एक्सेस रोड के टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन, सेंट्रल स्पाइन रोड पर महिपालपुर चौक से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन तक 70 किमी की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है।
जानकारी
इन सड़कों पर भी पड़ेगा प्रभाव
इसके अलावा कार, जीप, टैक्सी, कैब के लिए परेड रोड या गुड़गांव रोड क्रॉसिंग से दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर, DND फ्लाईओवर-मयूर विहार लिंक रोड और NH-48, सिंघू बॉर्डर से संजय गांधी हवाई अड्डे तक अधिकतम गति सीमा को 70 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है।
स्पीड लिमिट
इन सड़कों पर होगी 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड
NH-44 पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से मुकरबा चौक, बारापुल्ला नाला रोड पर सराय काले खां से ऑरबिंदो मार्ग क्रॉसिंग, रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़ा से ISBT होते हुए आजादपुर फ्लाइओवर, राजघाट, ITO, सराय काले खां, आश्रम चौक, एम्स, धौला कुआं/नरायणा, पंजाबी बाग तक, आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल फ्लाइओवर से मुनिरका होते हुए ओलफ पाम मार्ग NH-8 क्रासिंग तक 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तय की गई है।
जानकारी
इन मार्गों पर भी हुए है बदलाव
आउटर रिंग रोड पर पीरागढ़ी होते हुए डिस्ट्रिक सेंटर जनकपुरी, मुकरबा क्रॉसिंग होते हुए बुराड़ी क्रॉसिंग से चंदगी राम अखाड़ा तक, पुष्ता रोड पर नोएडा बॉर्डर से अक्षरधाम फ्लाइओवर होते हुए न्यू गीता कॉलनी ग्रेड सेपरेटर, रेडिसन रोड पर रेडिसन होटल के टी पॉइंट से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन तक, IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल पर टर्मिनल-2 रोड से टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन से टर्मिनल-2 तक भी स्पीड लिमिट को 60 किमी/घंटा कर दी गई है।
स्पीड लिमिट
इन मार्गों पर है 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड लिमिट
NH-44 पर मुकरबा चौक से आजादपुर चौक, रिंग रोड पर आजादपुर से मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप, मॉल रोड होते हुए चंदगी राम अखाड़ा तक, NH-9 पर पंजाबी बाग से घेवरा क्रॉसिंग तक, रिंग रोड, और आउटर रिंग के बीच के सभी आर्टेरियल रोड, आउटर रिंग रोड के बाहर, रिंग रोड के अंदर और पूरे ट्रांस यमुना एरिया तक 50 किमी की अधिकतम गति सीमा तय की गई है।
जानकारी
रिहाइशी इलाकों और बाजारों को भी किया गया है शामिल
दिल्ली में बढ़ते जाम और आए दिन होती दुर्घटना की वजह से बाजारों को भी इसमें जोड़ा गया है। इसके लिए रिहाइशी इलाकों, बाजारों, सर्विस रोड, सर्विस लेन की सभी सामान्य सड़कों पर 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड लिमिट को रखा गया है।