प्रदूषित दिल्ली: 93 प्रतिशत दिल्ली वासियों को नहीं पता क्या होता है AQI, कैसे होगा सुधार?
एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की भीषण समस्या से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ यहां के 93 प्रतिशत लोगों को यह ही नहीं पता कि प्रदूषण का मापने का तरीका वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) क्या होता है। सर्वे में शामिल लोगों को यह भी जानकारी नहीं थी कि प्रदूषण स्तर कब अच्छा, ठीक, खराब और खतरनाक होता है। दिल्ली की 10 सबसे प्रदूषित जगहों पर शुक्रवार को किए गए सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।
इन इलाकों में हुआ सर्वे
यूनाइटेड रेजिडेंट्स जॉइन्ट एक्शन (URJA) नामक संस्था ने यह सर्वे किया था। सर्वे में 509 लोगों से उनकी राय ली गई। जिन इलाकों में यह सर्वे किया गया उनमें आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, आईटीओ, लोधी रोड, पड़पड़गंज, रोहिणी, आर के पुरम, सिरि फोर्ट और बवाना शामिल हैं। हर इलाके के लगभग 50 लोगों को यह नहीं पता था कि AQI (Air Quality Index) क्या होता है और कब दिल्ली की हवा अच्छी, ठीक, खराब और खतरनाक होती है।
लोगों को नहीं पता, क्या होता है वायु प्रदूषण को मापने वाला मॉनीटर
सर्वे में शामिल 89 प्रतिशत लोगों को उनके क्षेत्र में लगे वायु प्रदूषण को मापने वाले मॉनीटर के बारे में नहीं पता था। जबकि सर्वे ऐसे वार्डों में किया गया था जो उस स्थान से 2 किलोमीटर की दूरी के अंदर थे, जहां वायु गुणवत्ता को मापने वाले मॉनीटर लगे हुए हैं। 88 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई भी LED स्क्रीन नहीं देखी है जो वायु गुणवत्ता के अलग-अलग स्तर को दिखाती हो।
71 प्रतिशत नहीं है दिल्ली की हवा से खुश
सर्वे में 71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता से खुश नहीं हैं। जहां 58 प्रतिशत लोगों ने माना कि वह प्रदूषण से प्रभावित होते हैं, वहीं 42 प्रतिशत की एक बड़ी आबादी ने इससे किसी भी तरह से प्रभावित होने से इनकार किया। 28 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें जहरीली हवा के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है। राजधानी में छा जाने वाले धुंध को लेकर 17 प्रतिशत लोग निराश होते हैं।
आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बताया था दिल्ली को गैस चैंबर
आज ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में प्रदूषण के मामले की सुनवाई में कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन चुका है और शहर में रहने लायाक हालात नहीं है। कोर्ट ने वायु प्रदूषण और ट्रैफिक कम किए जाने को लेकर कुछ न किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। दिल्ली को विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता है। सर्दियों में तो इलाके में धुएं की धुंध छा जाती है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है।