कोरोना वायरस: वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में बिगड़ रही महामारी की स्थिति- केजरीवाल
क्या है खबर?
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया है।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में महामारी की स्थिति खराब हो रही है।
केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से होने वाले धुएं की वजह से दिल्ली में हालात खराब बने हुए हैं।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
मौजूदा हालात
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में बढा महामारी का प्रकोप
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन दिनों से महामारी के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
राजधानी में संक्रमण की रफ्तार ऐसे समय बढ़ी है, जब आसमान में जहरीले धुएं की परत छाई हुई है।
बीते कुछ दिनों की दिल्ली की हवा में प्रदूषण तत्वों की मात्रा में इजाफा हुआ है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
बयान
पराली जलाने की जरूरत नहीं, केमिकल से करें खत्म- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे की वजह हो सकता है। उन्होंने बाकी राज्य सरकारों से भी किसानों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पराली जलाने की जरूरत नहीं है। इसमें केमिकल डालकर खत्म किया जा सकता है। राज्यों को चाहिए कि दिल्ली सरकार अपने किसानों की मदद जिस तरह से कर रही है, वैसी ही मदद वे भी करें।
पटाखा मुक्त दीवाली
लोगों से की पटाखे न जलाने की अपील
केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों से इस बार दिवाली पर पटाखे न जलाने की भी अपील की है।
उन्होंने पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर तक पहुंच गया है और महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि राजधानी की हवा और प्रदूषित हो।
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
अपील
सब लोग साथ मिलकर मनाएंगे दीवाली- केजरीवाल
केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम सब लोग मिलकर दिवाली मनाएंगे। किसी भी कीमत पर हमें पटाखे नहीं जलाने हैं। पटाखे जलाकर हम अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। इस बार दिवाली के लिए हम अलग इंतजाम कर रहे हैं। 14 नवंबर को दिवाली के दिन 7:39 बजे से दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर लक्ष्मीपूजन करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ एक जगह लक्ष्मीपूजन शुरू करुंगा। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।"
कोरोना वायरस
दिल्ली और देश में महामारी की क्या स्थिति?
राजधानी दिल्ली में बीते दिन मिले 6,842 नए मरीजों के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,09,938 हो गई है, जिनमें से 6,703 लोगों की मौत हुई है।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 83,64,086 हो गए हैं। इनमें से 5,27,962 सक्रिय मामले हैं, 77,11,809 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,24,315 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक लगभग 11.42 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।