अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए इस्तेमाल करें ये मोबाइल ऐप्स
दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इस वजह से दिल्ली-NCR के लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-NCR के हर हिस्से में वायु प्रदूषण गंभीर बना हुआ है। दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) हर समय उच्च स्तर को छू रहा है, क्योंकि कई कारक प्रदूषण में बढ़ोतरी कर रहे हैं। ऐसे में अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर की जाँच करने के लिए आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करें।
एयर क्वालिटी/एयर विजुअल ऐप
एयर विजुअल ऐप, वायु प्रदूषण की जाँच करने के लिए एक बेहतरीन ऐप है। यह ऐप ऐतिहासिक, वास्तविक समय और पूर्वानुमान वायु प्रदूषण डाटा प्रदान करती है। इसके ज़रिए उपयोगकर्ता पूरे सप्ताह के लिए वायु प्रदूषण पूर्वानुमान की लिस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह ऐप आपको मौसम के पूर्वानुमान, तापमान और आर्द्रता जैसी जानकारी भी दिखाती है और उपयोगकर्ता प्रदूषण पर लाइव निगरानी भी रख सकते हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स ब्रीजोमीटर
वायु प्रदूषण की जाँच करने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स ब्रीजोमीटर एक अन्य बेहतरीन ऐप है। ऐप सड़क, ब्लॉक और देश स्तर पर वास्तविक समय की वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करती है। यह विभिन्न स्थानों के लिए बाहरी वायु गुणवत्ता में बदलाव के लिए सूचनाएँ देती है, जिसे उपयोगकर्ता ऐप से चुन सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप आग की चेतावनी और दैनिक मौसम का पूर्वानुमान भी प्रदान करती है। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
एयर क्वालिटी: रियल टाइम AQI
रियल टाइम वायु प्रदूषण से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के लिए बेहतरीन ऐप है। रियल टाइम AQI पूरे AQI डाटा, PM2.5 और PM10 की जानकारी हर घंटे प्रदान करती है। ऐप एक विजेट से लैस है, जिसे उपयोगकर्ता अपने फोन के होमस्क्रीन से जोड़ सकते हैं। यह ऐप चीन, हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर और वियतनाम सहित 60 से ज़्यादा देशों में वायु गुणवत्ता के आँकड़ों को दिखाती है। यह ऐप केवल एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है।
समीर ऐप
समीर संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब वायु होता है। समीर ऐप, वायु प्रदूषण की निगरानी रखने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा विकसित की गई आधिकारिक ऐप है। इस ऐप से आप अपने चुने गए स्थान के वायु गुणवत्ता सूचकांक का अपडेट हर घंटे पा सकते हैं। इसके अलावा आप ऐप से अपने क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर की CPCB में शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। यह ऐप भी एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
सफ़र एयर ऐप
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) एक ऐप है, जिसे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। यह भारत के मेट्रो शहरों के लिए भारत की पहली वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली है। यह ऐप बहुभाषी है, जो हिंदी, मराठी, अंग्रेज़ी और गुजराती में उपलब्ध है। ये ऐप भी आपके क्षेत्र के वायु प्रदूषण स्तर की जाँच करने में आपकी मदद कर सकती है। इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।