बजट 2020: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या ऐलान किये गए हैं?
वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का 6,400 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 12 बीमारियों से लड़ता है। फिट इंडिया मूवमेंट भी चल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन भी चल रहा है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
PPP मोड से बनाए जाएंगे अस्पताल
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 20,000 अस्पतालों का पैनल है, जिसे बढ़ाया जाएगा। इसमें उन जिलों को प्राथमिकताएं दी जाएंगी, जहां पैनल वाले अस्पताल नहीं है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में अस्पताल बनाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल उपकरणों से मिलने वाले टैक्स का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा।
2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य
टीबी की बीमारी को देश से खत्म करने के लिए नया अभियान चलाया जाएगा। 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान के तहत 2025 तक भारत से टीवी खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
हर जिले में खुलेगा जन औषधि केंद्र
बजट में ऐलान किया गया है कि 2024 तक हर जिले में जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। इनमें 2,000 दवाइयां और 3,000 सर्जिकल्स उपलब्ध रहेंगे। वहीं लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए ODF प्लस अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ठोस कूड़ा प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाएगा। हर घर पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन को 3.6 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। बड़े शहरों में यह योजना इसी साल शुरू होगा।
शिक्षा के लिए क्या ऐलान किए गए हैं?
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही नई शिक्षा नीति का ऐलान होगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक देश में 150 हायर एजूकेशन इंस्टीट्यूट खोेले जाएंगे, जहां स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि क्वालिटी एजूकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू होगी। बजट में नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिंक यूनिवर्सिटी बनाने की भी बात कही गई है।
शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये का आवंटन
इस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये और स्किल डेवलेपमेंट के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। हर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के तहत 'इंड-सैट' का संचालन एशिया और अफ्रीका में किया जाएगा। क्वांटम प्रौद्योगिकी और एप्लीकेशनों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना की जाएगी।
इतिहास का लंबे बजट भाषण
निर्मला सीतारमण ने भारत के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण दिया है। इस बजट में और क्या-क्या बड़े ऐलान किए गए, इन्हें जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।