Indian Coast Guard Recruitment: 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने नाविक जनरल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसा माध्यम से आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कोस्ट गार्ड भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी, 2020 है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय तटरक्षक ने नाविक जनरल ड्यूटी के तहत कुक और स्टेवर्ड के 260 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च, 2020 में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15-22 फरवरी, 2020 के बीच जारी होंगे।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले पद के लिए मांगी गई पात्रता को एक बार जांच लें।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास की हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को पास प्रतिशत में छूट दी गई है।
उम्मीदवार की आयु 18-22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी और सीना 05 सेमी विस्तार के साथ होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) आदि में शामिल होना होगा।
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 12वीं स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा।
वहीं उम्मीदवारों को PFT में 1.6 किलोमीटर की दौड सात मिनट में, 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पहले मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा। फिर मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा।
आवेदन में उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।