नाक में ट्यूब लगाकर बजट पेश करते हुए मनोहर पर्रिकर बोले- फुल हाई जोश में हूँ
गंभीर बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को नाक में नली के साथ राज्य का बजट पेश किया। पर्रिकर इस दौरान बैठे रहे। विधानसभा से आई तस्वीरें उनके मजबूत जज्बे की कहानी पेश करती हैं। पर्रिकर ने इस दौरान कहा कि वह जोश और होश दोनों में हैं। उन्होंने हाल ही रिलीज हुए फिल्म 'उरी' की चर्चित लाइन का इस्तेमाल करते हुए हुए कहा, "मै फुल हाई जोश में हूँ।"
जोश और होश दोनों में हूँ- पर्रिकर
जुझारूपन के बावजूद बीमार दिखे पर्रिकर
पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर मार्च 2018 से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। खबरों के अनुसार, वह अग्नाशय की किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। वह अमेरिका में 3 महीने का इलाज भी करा चुके हैं। अभी भी उनका उपचार जारी है। बता दें कि वह गोव के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। इसलिए उन्होंने बजट पेश किया। अपने जुझारूपन के बावजूद भी पर्रिकर बजट पेश करते वक्त काफी बीमार दिखे।
अंतिम सांस तक करेंगे राज्य की सेवा- पर्रिकर
पर्रिकर ने अपने सहायकों के साथ विधानसभा में प्रवेश लिया और कमजोर आवाज में बजट पढ़ा। बीच-बीच में रूक कर उन्होंने पानी भी पिया। कांग्रेस पर हमला करते हुए पर्रिकर ने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक राज्य की सेवा करेंगे।
'उरी' के डायलॉग से की भाषण की शुरुआत
बीमारी के कारण काफी दुबले-पतले हो चुके पर्रिकर पिछले रविवार को लंबे समय के बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे थे। इस दौरान उन्होंने मंडोवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर के 'अटल पुल' का उद्घाटन किया था। इस दौरान पर्रिकर ने अपने भाषण की शुरुआत फिल्म 'उरी' के डायलॉग 'हाउ इज़ द जोश' से की थी। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में, जब भारतीय सेना ने 'सर्जिकल स्ट्राइक' को अंजाम दिया था, तब पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे।
राफेल पर राहुल के दावों को किया खारिज
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी गोवा यात्रा के दौरान पर्रिकर से मुलाकात की थी। राहुल ने कहा कि यह एक निजी मुलाकात थी और वह पर्रिकर को देखने पहुंचे थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दावा किया कि पर्रिकर ने उनसे कहा है कि नई राफेल डील के बारे में उन्हें नहीं बताया गया था। पर्रिकर ने राहुल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मुलाकात में राफेल को लेकर कोई बात नहीं हुई।