बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, कम हुईं इनकम टैक्स की दरें
आम बजट में मध्यमवर्ग को बड़ी राहत मिली है। निर्मला सीतारमण ने बजट में नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया और टैक्स दरों में कटौती की घोषणा की। अब 5-7.5 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 7.5 लाख से 10 लाख तक की आमदनी पर 15 प्रतिशत, 10 लाख से 12.5 प्रतिशत तक 20 प्रतिशत, 12.5 से लेकर 15 लाख तक 25 प्रतिशत और 15 लाख से अधिक सालाना आमदनी पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
पूरी तरह वैकल्पिक है नया टैक्स स्लैब
नया टैक्स स्लैब पूरी तरह वैकल्पिक है। अगर कोई टैक्स पेयर पुराने स्लैब के तहत टैक्स देना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। नये टैक्स स्लैब के तहत टैक्स देने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा। पुराने टैक्स स्लैब में 100 तरह की छूट मिलती थी, जिनमें से 70 को अब खत्म कर दिया गया है। टैक्स की दरें कम होने का सीधा फायदा मध्यमवर्ग को मिलता है। अब उन्हें अपनी आमदनी पर कम टैक्स देना होगा।
LIC में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया सरकार जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले बैंकों में जमा लोगों की एक लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित रहती थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है।
आज तक का सबसे लंबा बजट भाषण
यह आजतक के इतिहास में वित्त मंत्री का सबसे लंबा बजट भाषण है। इसमें क्या-क्या बड़े ऐलान किए गए हैं, ये आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।