पासपोर्ट के बारे में जानिए रोचक तथ्य, जिनको जानना आपके लिए है जरूरी
विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट एक अहम दस्तावेज है, जिसके जरिए आप एक देश से दूसरे देश आसानी से जा सकते हैं। पासपोर्ट इस बात को प्रमाणित करता है कि आप किस देश के नागरिक हैं। ऐसे में अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं हुआ या कुछ गड़बड़ी हुई तो खुद को प्रमाणित करना मुश्किल होता है। आज हम आपको पासपोर्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिनका जानना आपके लिए भी जरूरी है।
चेहरे पर टैटू बनवाने के बाद दोबारा जारी करवाना होता है नया पासपोर्ट
अगर आपके चेहरे पर टैटू या सर्जरी हुई होगी, तो आपको नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पासपोर्ट बनने के दौरान अगर सादा चेहरा था तो वैसा ही होना चाहिए। पासपोर्ट बनवाने के दौरान वर्दी, टोपी और धूप का चश्मा पहने हुए फोटो लगाने की भी अनुमति नहीं होती है। इसके अलावा चेहरा बालों से भी ढका नहीं होना चाहिए, ताकि चेहरा साफ तौर पर दिख सके।
संभव है वर्ल्ड पासपोर्ट बनवाना
वर्ल्ड पासपोर्ट विश्व सेवा प्राधिकरण, एक DC-आधारित गैर-लाभकारी संस्था से जारी किए जाते हैं, जो विश्व नागरिकता को बढ़ावा देता है। इन्हें विश्व के कम देशों द्वारा यात्रा दस्तावेजों के रूप में स्वीकार किया गया है। इन देशों में बुर्किना फासो, इक्वाडोर, मौरीटानिया , तंजानिया, टोगो और जाम्बिया शामिल हैं। बता दें कि ज्यादातर देशों के पासपोर्ट का रंग लाल होता है, लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जिनका पासपोर्ट ब्लू, ग्रीन या ब्लैक कवर का होता है।
महारानी एलिजाबेथ के पास नहीं है पासपोर्ट
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विश्व की एकमात्र ऐसी शख्स हैं, जिन्हें दुनिया की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उनके पास अपने कुछ दस्तावेज हैं जो पासपोर्ट की तरह ही माने जाते हैं। आपको बता दें कि पासपोर्ट का इस्तेमाल 13वीं सदी से किया जा रहा है। राजा हेनरी बी ने इसे पेश किया था, ताकि विदेश यात्रा के दौरान अपनी राष्ट्रीयता और पहचान को प्रमाणित कर सके।
इन बातों को भी जानें
पासपोर्ट इंडेक्स 2020 के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास UAE का पासपोर्ट होता है, वह व्यक्ति 179 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकता है। Ramesses को उनकी मौत के बाद पासपोर्ट मिला था। उनकी ममी को 70 के दशक में फ्रांस से लाने के लिए मिस्र का पासपोर्ट मिला था। ब्रिटेन में साल 1915 में पासपोर्ट पर फैमिली फोटो लगाई जाती थी। उस फोटो में पोज का कोई महत्व नहीं होता था, लेकिन चेहरे साफ होना जरूरी था।