चाय बेचने वाले ये पति-पत्नी घूम चुके हैं 23 देश, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ़
ज़्यादातर लोगों की ख़्वाहिश होती है कि वह जीवन में ज़्यादा से ज़्यादा जगहों पर घूम सकें। कई लोग पैसे की कमी की वजह से तो कुछ लोग समय की कमी की वजह से अपनी यह इच्छा पूरी नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पति-पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चाय बेचकर 23 देशों की यात्रा कर चुके हैं और इनकी तारीफ़ आनंद महिंद्रा ने भी की है।
दंपती की हो रही है सोशल मीडिया पर चर्चा
जानकारी के अनुसार केरल के कोच्चि के रहने वाले विजयन और उनकी 70 साल से ज़्यादा उम्र की पत्नी पिछले 56 सालों से चाय की दुकान चलाते हैं। इनकी चाय की दुकान केरल की सबसे सबसे चर्चित जगहों में से एक है। इनकी दुकान पर आने वाले लोगों में से बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि ये पति-पत्नी 23 से ज़्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं। इस समय दंपती की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की दंपती की तारीफ़
हाल ही में महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में इस अनोखे दंपती के बारे में पूरी दुनिया को बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह दंपती भले ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में न हों, लेकिन उनकी असल संपत्ति, जीवन के प्रति उनका नज़रिया है।' महिंद्रा ने आगे कहा, 'अगली बार जब भी मैं वहाँ जाऊँगा, मैं उनके यहाँ चाय पियूँगा और उनके दौरों की याद के बारे में जानना चाहूँगा।'
आनंद महिंद्रा का ट्वीट
हर रोज़ कुछ पैसे विदेश यात्रा के लिए बचाते हैं पति-पत्नी
आपको बता दें विजयन अपनी पत्नी के साथ सिंगापुर, पेरू, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, स्विट्जरलैंड के साथ ही कई और देश घूम चुके हैं। विजयन ने 1963 में चाय बेचना शुरू किया था। धीरे-धीरे उनकी चाय की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी। आज के समय में विजयन और उनकी पत्नी प्रतिदिन लगभग 300-350 लोगों को चाय पिलाते हैं। दोनों चाय से होने वाली आमदनी में से Rs. 300 हर रोज़ विदेश यात्रा के लिए बचाते हैं।
बचपन से था दुनिया घूमने का सपना
मीडिया से बात करते हुए विजयन ने बताया कि दुनिया घूमना उनका बचपन का सपना था। वो पैसा कमाकर इसे पूरा करना चाहते थे। इसलिए स्थाई कमाई के लिए उन्होंने सड़कों पर चाय बेचना शुरू कर दिया।
दंपती के ऊपर बन चुकी है शॉर्ट फिल्म
विजयन अपने बचाए हुए पैसे से विदेश यात्रा करते हैं, लेकिन अगर पैसे कम पड़ जाएँ तो वह बैंक से लोन ले लेते हैं। लोन लेने के लिए वह अपनी दुकान को गिरवी रख देते हैं। घूमकर आने के बाद वह कमाई करके बैंक का लोन चुकाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दंपती के ऊपर एक शॉर्ट फ़िल्म 'INVISIBLE WINGS' भी बन चुकी है। पिछले साल फिल्म को 'फिल्म फ़ेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया था।