HDFC बैंक ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें, जानें सब कुछ
आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद अब HDFC बैंक भी FD पर अच्छा ब्याज दे रहा है। दो करोड़ रुपये से कम का निवेश करने पर HDFC ने ब्याज की दर को बढ़ा दिया है। बैंक ने FD पर 0.05 से 0.10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बता दें कि HDFC बैंक ने बढ़ी हुई दरों को 14 फरवरी से लागू किया है।
क्या है ब्याज की नई दरें?
एक साल की FD पर HDFC बैंक ने ब्याज की दर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 5.0 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4.9 फीसदी थी। एक से दो साल की FD पर 5.0 फीसदी ब्याज और दो से तीन साल की FD पर 5.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पांच साल की FD पर 0.05 फीसदी बढ़ाकर ब्याज की दर 5.45 फीसदी हो गई है। पांच से 10 साल की FD पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ब्याज दरों में RBI ने नहीं किया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 फरवरी, 2022 को घोषित मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो दरों सहित प्रमुख नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया था। जिसमें रेपो रेट को 4.0 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा था। RBI की इस घोषणा के बाद से ही कुछ बैंकों ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद HDFC बैंक ने भी ब्याज की दरों को बढ़ाया है।
HDFC बैंक की FD में निवेश करने की विशेषताएं
बिना जोखिम के अच्छे रिटर्न के साथ आसानी से निवेश कर सकते हैं। FD पर ब्याज कमाने के लिए कम से कम सात दिनों के लिए बैंक के पास पैसा रखना पड़ता है। FD पर मिलने वाले ब्याज पर TDS के तहत टैक्स लगता है। छह महीने से पहले मैच्योर होने वाली FD पर साधारण ब्याज मिलता है। छह महीने या इससे बाद की FD राशि पर तिमाही कंपाउंड मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।
इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
HDFC के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूकों बैंक ने भी FD पर ब्याज की दरों को बढ़ाया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का न्यूनतम ब्याज 2.75 फीसदी और अधिकतम 5.15 फीसदी है। वहीं यूको बैंक की FD पर अधिकतम 5.10 फीसदी ब्याज है।