घर बैठे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
क्या है खबर?
आधुनिकता के इस दौर में हर दिन तकनीक का विस्तार हो रहा है। दफ्तरों की लंबी लाइनों से निकल कर अब सभी काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगे हैं।
इंटरनेट के जरिए अब घर बैठे ही आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यही सुविधा पासपोर्ट के लिए भी उपलब्ध है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे आप पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
लॉगिन आईडी पासवर्ड जनरेट करें
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- पेज खुलते ही आपको 'अभी पंजीकरण करें' के विकल्प को चुनना होगा।
स्टेप 3- जैसे ही आप इस विकल्प को चुनेंगे, वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होंगी।
स्टेप 4- जानकारियां देने के बाद आपको 'पंजीकरण करें' वाले विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद आपको दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा।
पेमेंट की प्रक्रिया
पेमेंट और अपॉइंटमेंट करें शेड्यूल
स्टेप 5- एक बार लॉगिन करने के बाद आपको अप्लाई फॉर न्यू पासपोर्ट वाले विकल्प को चुनना होगा।
स्टेप 6- फॉर्म के अनुसार सभी जानकारियों को भरें और सबमिट के विकल्प को चुनें।
स्टेप 7- इसके बाद आपको पेमेंट और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। इसके लिए 'पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट' के विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको एक पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा जहां से आप भुगतान कर सकते हैं और फिर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
जानकारी
आवेदन रसीद प्रिंट करें
स्टेप 8- इसके बाद आपको 'आवेदन रसीद प्रिंट करें' के विकल्प पर जा कर रसीद निकालनी होगी। पासपोर्ट सेवा केंद्र में एंट्री के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
स्टेप 9- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सत्यापन के लिए अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट केंद्र पर जाना पड़ेगा।
यहां पर अधिकारी आपके दस्तावेजों की सत्यापन करेंगे और इसके बाद आपके पासपोर्ट पर फैसला लेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन फॉर्म कैसे जमा करें?
स्टेप 1- सबसे पहले होम पेज पर उपलब्ध 'डाउनलोड ई-फॉर्म' विकल्प से फॉर्म को डाउनलोड करें।
स्टेप 2- सभी मांगी गई जानकारियों को भरे और फिर 'Validate and Save' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- उपयुक्त सभी स्टेप्स को इसी तरह फॉलो करें और 'अपलोड ई-फॉर्म' के विकल्प चुन कर भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 4- भुगतान के बाद आपको सत्यापन के लिए सभी मूल दस्तावेजों के साथ अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट केंद्र पर जाना पड़ेगा।