तुरंत पासपोर्ट की ज़रूरत है तो यहाँ जानें कैसे मिलेगा और क्या करना होगा
अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए हर भारतीय को पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है। कई बार अचानक से यात्रा की योजना बनती है या आपात स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसकी वजह से आपको जल्द ही उड़ान भरना होता है। लेकिन आपके पास पासपोर्ट नहीं है, ऐसे में आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इसमें 'तत्काल' पासपोर्ट योजना नमक एक अधिकारिक सेवा आपकी मदद कर सकती है। आइए जानें तत्काल पासपोर्ट के लिये कैसे आवेदन करें।
ज़रूरी दस्तावेज़ और शुल्क
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को सामान्य आवेदन के समय ज़रूरी दस्तावेज़ों के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज़ और एक मानक शपथ पत्र की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको निर्धारित शुल्क भी देना होगा।
तत्काल पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन
तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल या mPassport सेवा ऐप का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें। अब आपको एक विशिष्ट आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा। इसका उपयोग अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए करें। अपने पासपोर्ट आवेदन में योजना के प्रकार के तहत 'तत्काल' विकल्प का चुनाव करें। आवश्यक विवरण भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें। अब अंत में शुल्क का भुगतान करें और एक अपॉइंटमेंट बुक करें।
तत्काल पासपोर्ट के लिए क्या है शुल्क
एक नए 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 15 साल या उससे कम के आवेदकों को 3,000 रुपये शुल्क, 15 से 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक के आवेदकों को 3,500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं 60 पेज के नए पासपोर्ट (10 साल की वैद्यता के साथ) के लिए 15 साल या उससे अधिक के आवेदकों को 4,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। कोई भी व्यक्ति निर्देशों का पालन करके तत्काल पासपोर्ट पा सकता है।