फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना संक्रमित, घर से करेंगे काम
क्या है खबर?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
42 वर्षीय मैक्रों में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे थे। इसके बाद टेस्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
फिलहाल उन्होंने खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है।
फ्रांस के एक अधिकारी ने बताया कि वो घर से अपना काम संभालेंगे और उनकी जगह किसी दूसरे को कार्यभार नहीं सौंपा गया है।
बयान
संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा ट्रेस
मैक्रों के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुरुआती लक्षण दिखने के बाद किए गए RT-PCR टेस्ट में उनके संक्रमित होने का पता चला है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मैक्रों वायरस की चपेट में कैसे आए।
उनके कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि उन लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, जो राष्ट्रपति के संपर्क में आए थे।
फ्रांस
प्रधानमंत्री ने भी खुद को आइसोलेट किया
राष्ट्रपति के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री जेन कास्टेक्स ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कास्टेक्स राष्ट्रपति मैक्रों के संपर्क में आए थे। प्रधानमंत्री कास्टेक्स को गुरुवार को सदन में फ्रांस की कोरोना वैक्सीनेशन की नीति की ऐलान करना था। अब उनकी जगह स्वास्थ्य मंत्री इस नीति की घोषणा करेंगे।
वहीं राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में यह मैक्रों की पत्नी की सेहत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
कोरोना संक्रमण
बोरिस जॉनसन और ट्रंप भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
मैक्रों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
ट्रंप मे अक्टूबर में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
ट्रंप से पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्हें इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया था।
कोरोना वायरस
फ्रांस में क्या है महामारी की स्थिति?
फ्रांस कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरोप के सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, यहां अब तक 24,65,126 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 59,472 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
फ्रांस में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए इसी सप्ताह यहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में 7.42 करोड़ लोग संक्रमित
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक लगभग 7.42 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.51 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.69 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.07 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां कई दिन से दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 99.56 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.44 लाख मरीजों की मौत हुई है।