Page Loader
इमैनुएल मैक्रों से पहले ये वैश्विक नेता आ चुके हैं कोरोना वायरस की चपेट में

इमैनुएल मैक्रों से पहले ये वैश्विक नेता आ चुके हैं कोरोना वायरस की चपेट में

Dec 17, 2020
06:40 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उनके कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई कि लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान वो घर से काम करते रहेंगे। हालांकि, मैक्रों कोरोना की चपेट में आने वाले पहले वैश्विक नेता नहीं हैं। उनसे पहले कई और नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

महामारी का प्रकोप

अक्टूबर में कोरोना संक्रमित पाए गए थे ट्रंप

लंबे समय तक कोरोना वायरस के खतरे को कम कर आंकने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अक्टूबर में ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि वो और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद ट्रंप को तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। उसके बाद ट्रंप पर नियमों का पालन न करते हुए तय समय से पहले सार्वजनिक समारोहों में लौटने के आरोप भी लगे थे।

कोरोना वायरस

ICU में भर्ती रहे थे बोरिस जॉनसन

कोरोना की चपेट में आने वाले दूसरे बड़े वैश्विक नेता यूनाइटेड किंगडम (UK) के बोरिस जॉनसन हैं। मार्च में कोरोना की पहली लहर के दौरान उन्हें संक्रमित पाया गया था। लगातार महामारी के लक्षण जारी रहने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेहत में सुधार न होते देख उन्हें कुछ दिनों के लिए इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भी रखा गया था। 12 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

जायर बोल्सोनारो

ब्राजील के राष्ट्रपति भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

महामारी के शुरुआती दौर में कोरोना वायरस की 'हल्की बुखार' से तुलना करने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। लगातार स्वास्थ्य निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बोल्सोनारो में जुलाई में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बोल्सोनारो लगातार कोरोना के खतरे को कम आंकते रहे और उन्होंने देश में कड़ा लॉकडाउन लागू करने से भी इनकार कर दिया था। उनके समर्थकों को भी कई बार स्वास्थ्य निर्देशों का उल्लंघन करते देखा गया था।

महामारी का प्रकोप

रूस के प्रधानमंत्री और बेलारूस के राष्ट्रपति

मिखाइल मिशिस्तुन अप्रैल में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में चले गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना कार्यभार उप प्रधानमंत्री को सौंप दिया था। बता दें, रूस महामारी से चौथा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। इसके बाद जुलाई में बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंड लुकाशेंको में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन पर भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समय पर प्रभावी कदम न उठाये जाने का आरोप लगते रहे हैं।

कोरोना वायरस

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.42 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.51 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.69 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.07 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां कई दिन से दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 99.56 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.44 लाख मरीजों की मौत हुई है।