LOADING...
आधार कार्ड की जानकारी नहीं होगी चोरी, गैरजरूरी ऐप्स से करें डीलिंक 
कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स से आधार हटाकर उसे सुरक्षित कर सकते हैं

आधार कार्ड की जानकारी नहीं होगी चोरी, गैरजरूरी ऐप्स से करें डीलिंक 

Jul 27, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

वर्तमान में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है। इसी कारण यह जालसाजों के निशाने पर रहता है। वे अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने के लिए आधार से जुड़े नंबर और वॉलेट हासिल कर लेते हैं। अगर, आपने भी कभी आधार को किसी ऐप या टेलीकॉम सर्विस से जोड़ा है तो स्कैम से बचने के लिए उसे डीलिंक करना कारगर तरीका है। आइये जानते हैं इसे कैसे गैरजरूरी प्लेटफॉर्म्स से आधार को हटा सकते हैं।

जांच 

कहां-कहां हो रहा आधार का इस्तेमाल?

आधार को डीलिंक करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें और 'आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री' पर जाएं। इसमें आपको eKYC के लिए हर बार आपके आधार का उपयोग दिखाएगा। सूची में उन सभी सर्विसेज या ऐप्स की जांच करें, जिनके लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। दूरसंचार कंपनियों को सिम कार्ड KYC के लिए आधार की जरूरत नहीं है। पैन कार्ड या वोटर ID देकर आपके आधार रिकॉर्ड को हटवा सकते हैं।

डीलिंक 

पेमेंट ऐप्स से हटाएं आधार 

2018 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद पेटीएम, फोनपे जैसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के वॉलेट के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। ऐप्स को खोलें और KYC या पर्सनल इनफार्मेशन सेक्शन में जाकर अपना आधार हटा दें। अगर, इससे भी काम न बने तो कस्टमर केयर से संपर्क कर औपचारिक रूप से आधार को डीलिंक करने का अनुरोध कर सकते हैं। आधार हटाने के बाद आपकी प्रोफाइल में वैकल्पिक ID- ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट से सत्यापन कर सकते हैं।

विकल्प 

आधार नंबर की जगह ये विकल्प करें इस्तेमाल 

इसके अलावा अपने 12 अंकों वाले आधार नंबर की जगह सिर्फ 4 दिखाई देने वाले अंकों वाला मास्क्ड आधार कार्ड या एक अस्थायी द्वितीय-स्तरीय VID (16 अंकों का कोड) इस्तेमाल करें। दोनों ही सत्यापन के लिए उपयोगी हैं और आपके पूरे नंबर को दुरुपयोग से बचाते हैं। आपके आधार को सेव करने वाली हर ऐप इसकी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ाती हैं। आप इन्हें डीलिंक कर इन खतरों को कम कर सकते हैं।

सहायता 

डीलिंक के लिए यहां से भी ले सकते हैं सहायता 

आपको अगर आधार डीलिंक करने में समस्या आ रही है तो उन प्लेटफाॅर्म्स के शिकायत विभाग से संपर्क करें। अगर समस्या का समाधान न हो तो सीधे UIDAI से शिकायत करें। दूरसंचार से जुड़े मामले में लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से संपर्क किया जा सकता है। सरकारी वेबसाइट्स, आधार-पैन लिंक और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लिए अभी भी आधार जरूरी है। आप अपनी इच्छानुसार गैर-सरकारी ऐप्स से आधार को अलग कर सकते हैं।