LOADING...
क्या आधार कार्ड की मदद से भी निकाल सकते हैं पैसा? जानिए आसान तरीका 
आधार कार्ड का कई बैंकिंग सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

क्या आधार कार्ड की मदद से भी निकाल सकते हैं पैसा? जानिए आसान तरीका 

Oct 19, 2024
06:45 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में डिजिटल भुगतान का तरीका इतना हावी हो चुका है कि लोगों ने नकदी रखना ही छोड़ दिया है। कई मौके ऐसे आते हैं, जब आपको नकद की जरूरत पड़ जाती है। ATM से कैश निकालने के लिए अगर आपके पास डेबिट कार्ड भी न हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। इन हालातों में आधार कार्ड बढ़े काम आता है और समस्या दूर कर देता है। आइए जानते हैं आधार कार्ड से पैसा निकालने का क्या तरीका है।

फायदा 

पैसा ट्रांसफर करने का भी मिलेगा फायदा 

नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) तैयार किया है, जिससे आप न केवल नकद राशि निकाल सकते हैं, बल्कि एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसमें कैश निकालने की लिमिट बैंक द्वारा तय की जाती है, जो अमूमन 10,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। कुछ बैंक सिक्योरिटी कारणों के चलते AEPS को डिसेबल रखते हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों यह सर्विस उपलब्ध होती है।

तरीका 

क्या है कैश निकालने का तरीका?

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए AEPS का फायदा आप बैकिंग प्रतिनिधि या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में माइक्रो ATM (OPS) के जरिए ही उठा सकते हैं। OPS मशीन में 12 अंकों आधार नंबर दर्ज करें और बायोमैट्रिक ऑथंटिकेशन के लिए फिंगर लगाएं। ट्रांजैक्शन टाइप में से 'कैश विड्रॉल' का विकल्प चुनें और बैंक का नाम और कितना पैसा निकालना चाहते हैं वह संख्या दर्ज करें। इसके बाद मशीन से कैश और ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद रसीद निकलेगी।