Page Loader
किसी फोटो से लोकेशन डाटा को कैसे डिलीट करें? यहां जानिए तरीका
किसी फोटो से लोकेशन डाटा को हटा सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

किसी फोटो से लोकेशन डाटा को कैसे डिलीट करें? यहां जानिए तरीका

Jul 15, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

डिजिटल कैमरा और स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरों में EXIF नामक मेटाडाटा जुड़ा होता है, जिसमें लोकेशन की जानकारी होती है। यह डाटा फोटोग्राफरों के लिए उपयोगी होता है, लेकिन ऑनलाइन शेयर करने पर गोपनीयता के लिए खतरा बन सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम यह डाटा हटाते हैं, लेकिन ईमेल या क्लाउड के जरिए भेजने पर यह जानकारी बची रह सकती है। आइए जानते हैं किसी फोटो से लोकेशन डाटाको कैसे डिलीट कर सकते हैं।

#1

एंड्रॉयड और विंडोज में EXIF डाटा हटाने का तरीका 

एंड्रॉयड में गूगल फोटोज खोलें, किसी भी फोटो पर टैप करें और 'i' आइकन से EXIF डाटा देखें या साझा करें। कैमरा सेटिंग्स में जाकर लोकेशन सेविंग बंद कर सकते हैं, ताकि भविष्य में गोपनीयता बनी रहे। वहीं, विंडोज में फोटो पर राइट-क्लिक करें, 'प्रॉपर्टी' चुनें, फिर 'डिस्क्रिप्शन' टैब में जाकर 'रिमूव प्रॉपर्टी एंड पर्सनल इंफॉर्मेशन' पर क्लिक करें। इससे आप सभी डाटा हटा सकते हैं या चुनिंदा जानकारी मिटा सकते हैं सुरक्षित तरीके से।

#2

मैक OS में कैसे देखें और हटाएं EXIF डाटा?

मैकOS यूजर्स 'फोटोज' ऐप से EXIF डाटा देख सकते हैं। इसके लिए कोई भी इमेज चुनें, फिर 'i' बटन दबाएं और कैमरा से जुड़ी सभी जानकारी देखें। लोकेशन हटाने के लिए इमेज > लोकेशन > हाईड लोकेशन पर क्लिक करें। इससे फोटो की जियोटैगिंग हट जाएगी। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है और बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर के की जा सकती है, जिससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रह सकती है।

#3

आईफोन या आईपैड में EXIF डाटा हटाने के उपाय 

आईफोन या आईपैड में EXIF डाटा हटाने के लिए मेटाडाटा रिमूवर या फोटो इंवेस्टिगेटर जैसे ऐप्स की मदद लें। ऐप खोलकर फोटो चुनें और प्रीमियम फीचर्स से डाटा हटाएं या एडिट करें। लोकेशन सेविंग रोकने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > लोकेशन सर्विसेज > कैमरा पर जाकर 'नेवर' चुनें। इससे भविष्य में ली गई तस्वीरों में जगह की जानकारी नहीं जुड़ेगी। हालांकि, इससे 'लोकेशन' एल्बम खाली हो सकता है और कुछ ऐप्स सही ढंग से काम नहीं करेंगे।