क्या बैंक अकाउंट से लिंक खोए हुए आधार कार्ड को धोखेबाज़ इस्तेमाल कर सकते हैं? जानें
आधार से जुड़ी कई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की वजह से यह आपके द्वारा धारण किए जानें वाले सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है। क्या आपका आधार कार्ड खो गया है और आप इसके दुरुपयोग को लेकर चिंतित हैं? आपका बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है तो ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि क्या धोखेबाज़ आधार से लिंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं? इससे जुड़ी सभी बातें यहाँ जानें।
क्या खोए हुए आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का दुरुपयोग संभव है?
UIDAI के अनुसार, जब आप अपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करते हैं, तो बैंक केवल आपका नाम, बायोमेट्रिक्स, आधार क्रेडेंशियल्स आदि UIDAI को भेजता है, न कि आपके बैंक डिटेल को। UIDAI का कहना है, जिस तरह से आपके बैंक अकाउंट का नंबर जान लेने से कोई आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है, ठीक वैसे ही आपके आधार नंबर को जानकर कोई बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है।
आधार लिंक बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए होती है इनकी ज़रूरत
सुरक्षा कारणों से कोई आवश्यक बैंक और आधार विवरणों को सत्यापित किए बिना आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है। कोई भी लेन-देन करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP की आवश्यकता होती है। UIDAI के आश्वासन के अनुसार, किसी भी आधार धारक ने अब तक आधार के दुरुपयोग के कारण वित्तीय या पहचान की चोरी का सामना नहीं किया है।
क्या आधार से बैंक अकाउंट को जोड़ना अनिवार्य है?
आधार के प्रमाणीकरण से संबंधित 26 सितंबर, 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से लोगों में काफ़ी भ्रम पैदा हो गया है, कि आधार की ज़रूरत कहा-कहाँ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार अब बैंक अकाउंट, दूरसंचार सेवाओं और स्कूल प्रवेश/प्रवेश परीक्षा जैसी सेवाओं के लिए ज़रूरी नहीं है। हालाँकि पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करने और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार ज़रूरी है।
आधार डाटा चोरी का मामला कभी नहीं आया- UIDAI
UIDAI के अनुसार, आधार डाटा चोरी की सभी कहानियाँ गलत तरह से पेश की गई हैं। एजेंसी का दावा है कि आधार डाटा की चोरी कभी नहीं की गई। आपके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उन्नत सुरक्षा तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है।