Page Loader
टीवी स्क्रीन की सफाई में क्या सावधानियां हैं जरूरी? 
पेपर टॉवल, टिशू या खुरदुरे कपड़े जैसे स्पंज का इस्तेमाल न करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टीवी स्क्रीन की सफाई में क्या सावधानियां हैं जरूरी? 

Jul 15, 2025
07:52 am

क्या है खबर?

स्मार्ट टीवी स्क्रीन की साफ-सफाई करना जरूरी है, ताकि आपको साफ और स्पष्ट दृश्य मिलें, लेकिन अगर गलत चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो स्क्रीन को नुकसान हो सकता है। आजकल की LED, OLED और QLED स्क्रीन में एक नाज़ुक सुरक्षात्मक परत होती है जो जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए सफाई करते समय यह समझना जरूरी है कि किन चीजों से परहेज करना चाहिए, ताकि स्क्रीन लंबे समय तक सुरक्षित और साफ बनी रहे।

#1

इन कपड़ों और वाइप्स का न करें इस्तेमाल 

पेपर टॉवल, टिशू या खुरदुरे कपड़े जैसे स्पंज का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये स्क्रीन पर सूक्ष्म खरोंच छोड़ सकते हैं। भले ही बेबी वाइप्स या मेकअप रिमूवर वाइप्स कोमल लगें, लेकिन उनमें मौजूद तेल और रसायन स्क्रीन को नुकसान पहुंचते सकते हैं। ये वाइप्स धारियां भी छोड़ सकते हैं, जिन्हें बाद में साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे सुरक्षित विकल्प होता है।

#2

इन रसायनों से बनाएं दूरी 

ग्लास क्लीनर, अल्कोहल-आधारित क्लीनर, रबिंग अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर जैसे रसायनों से बचें। इनमें मौजूद अमोनिया या एसीटोन स्क्रीन की सुरक्षात्मक कोटिंग को खराब कर सकते हैं, जिससे रंग बिगड़ सकता है या स्क्रीन धुंधली दिख सकती है और देखने का अनुभव प्रभावित हो सकता है। खासतौर पर OLED और QLED स्क्रीन इस तरह के नुकसान के प्रति ज्यादा संवेदनशील होती हैं, इसलिए इन्हें साफ करने में विशेष ध्यान दें और कोमल सफाई उत्पादों का ही इस्तेमाल करें।

#3

सफाई के गलत तरीकों से बचें 

कभी भी पानी या किसी भी तरल को सीधे टीवी स्क्रीन पर स्प्रे न करें क्योंकि यह तरल किनारों में जाकर स्क्रीन या सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है और पिक्सल खराब कर सकता है। सफाई पाउडर, डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा जैसे उत्पाद भी स्क्रीन पर खरोंच कर सकते हैं। स्क्रीन की साफ-सफाई के लिए हमेशा हल्के और कोमल तरीकों का ही इस्तेमाल करें, ताकि आपका टीवी लंबे समय तक सुरक्षित, साफ और स्पष्ट बना रहे।