एम-आधार ऐप में एक साथ कई आधार प्रोफाइल कैसे मैनेज करें? यहां जानिए आसान तरीका
आधार कार्ड आज के समय में भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण पत्र है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एम-आधार ऐप उपलब्ध कराता है। इस ऐप के माध्यम से आधार धारक अपनी जानकारी को डिजिटल रूप से सहेज सकते हैं। ऐप की मदद से आप ई-आधार को डाउनलोड करने समेत बहुत कुछ कर सकते हैं। UIDAI एक ही ऐप में कई प्रोफाइल मैनेज करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
एम-आधार ऐप का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले एम-आधार ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें। अब ऐप खोलने पर आपको अपने आधार नंबर या वर्चुअल ID का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे तुरंत ऐप में दर्ज करें। एक बार जब आप लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, तो आपका आधार विवरण ऐप के डैशबोर्ड पर पॉप अप दिखेगा, जहां आप अपनी जानकारी देख सकते हैं।
ऐप में जोड़ सकते हैं 4 प्रोफाइल
एम-आधार ऐप में लॉगिन करने के बाद आप अपने परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों के लिए प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए 'प्रोफाइल सेक्शन' पर जाएं, 'ऐड प्रोफाइल' विकल्प पर टैप करें और अपने परिवार के सदस्य का आधार नंबर दर्ज करें या उनके आधार कार्ड का QR कोड स्कैन करें। वेरिफिकेशन के लिए उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करने के बाद उनकी प्रोफाइल आपके ऐप में दिखाई देने लगेगी।
अब ऐप से क्या कुछ कर सकते हैं आप?
एम-आधार ऐप से आप आधार कार्ड की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं, पता या अन्य विवरण अपडेट कर सकते हैं और बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। एम-आधार ऐप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करता है, जिससे यह सुरक्षित है। आप अपने सभी आधार विवरण ऑफलाइन भी देख सकते हैं।