LOADING...
कृति सैनन की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म, साथ था साउथ का ये सुपरस्टार
कृति सैनन की इस फिल्म को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kritisanon2707_)

कृति सैनन की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म, साथ था साउथ का ये सुपरस्टार

Jul 27, 2025
10:31 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं कृति सैनन की सफलता के पीछे कई ऐसे पल छिपे हैं, जिन्होंने उनकी आंखों से आंसू भी छलका दिए थे। अपनी पहली रैंप वॉक पर कृति फूट-फूटकर रोने लगी थीं। उस समय वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के जिए जद्दोजहद कर रही थीं। आइए 36 साल की हो चुकीं कृति की उस फिल्म के बारे में जानें, जिसे इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर उनकी सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

फिल्म

'नेनोक्कडाइन' है कृति की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म

ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि कृति के करियर की पहली फिल्म 'हीरोपंती' है और उनके पहले हीरो भी टाइगर श्रॉफ हैं, लेकिन सच ये है कि कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ से की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम था 'नेनोक्कडाइन'। फिल्म में उनके साथ रोमांस किया था साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने। इसे 7.9 रेटिंग मिली है। IMDb पर मौजूद कृति की फिल्मों में एकमात्र ये फिल्म है, जिसे इतनी ज्यादा रेटिंग मिली है।

भूमिका

अपनी पहली फिल्म में पत्रकार बनी थीं कृति

फिल्म को अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' का निर्देशन करने वाले सुकुमार ने निर्देशित किया था। इसमें महेश ने गौतम नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो एक रॉक म्यूजिशियन था। उधर कृति ने समीरा गौतम नाम की एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फेल हो गई, लेकिन आगे जाकर ये महेश की कल्ट क्लासिक फिल्म बनी। समीक्षकों से खूब वाहवाही लूट चुकी इस फिल्म ने कई बड़े पुरस्कार अपने नाम किए।

बॉलीवुड फिल्म

कृति की पहली हिंदी फिल्म

कृति ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा था, जब उनकी पहली हिंदी फिल्म 'हीरोपंती' रिलीज हुई थी। यही फिल्म उन्हें चर्चा में लेकर आई थी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर और कृति की केमिस्ट्री को भी सराहा गया था। ये फिल्म टाइगर और कृति दोनों के लिए ही जैकपॉट साबित हुई थी। यही वजह है कि इसके बाद दोनों को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले और खासतौर से कृति की तो निकल पड़ी थी।

आगामी फिल्में

कृति सैनन की आने वाली फिल्में

कृति को जल्द ही 'डॉन 3' में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ देखा जाएगा। उधर 'कॉकटेल 2' भी कृति के खाते से जुड़ी है, जो साल 2012 में आई हिट फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल है। इसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की तिकड़ी नजर आई थी। हालांकि, सीक्वल से तीनों सितारों का पत्ता कट गया है। कृति के पास साउथ के स्टार धनुष अभिनीत आनंद राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तेरे इश्क में' भी है।