
ऐसे ऑनलाइन देख सकते हैं अपने आधार प्रमाणीकरण का इतिहास, जानें
क्या है खबर?
कई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े होने की वजह से आधार आपके द्वारा धारण किए जानें वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है।
इसके साथ ही यह पहचान का एक महत्वपूर्ण प्रमाण भी है, जो हर जगह काम आता है।
अगर आपको लगता है कि आपके आधार डाटा के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो आप आधार कार्ड के प्रमाणीकरण इतिहास की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस यह करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आधार प्रमाणीकरण का इतिहास- UIDAI
If you have your Aadhaar Registered Mobile number, you can check your Aadhaar authentication history online from: https://t.co/lhh1b7WQhj. #AddMobileInAadhaar pic.twitter.com/78qhyIpofV
— Aadhaar (@UIDAI) April 5, 2019
ऑनलाइन
आधार प्रमाणीकरण इतिहास को ऑनलाइन ट्रैक करने की प्रक्रिया
अपना आधार प्रमाणीकरण देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद 'मेरा आधार' ड्रॉप-डाउन मेन्यू के अंतर्गत 'आधार सेवाएँ' अनुभाग में 'आधार प्रमाणीकरण इतिहास' लिंक पर क्लिक करें।
वहाँ आप अपना UID/VID और स्क्रीन पर दिख रहा सुरक्षा कोड दर्ज करें। उसके बाद 'Send OTP' पर क्लिक करें।
इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
जानकारी
संदिग्ध लेनदेन होने पर दर्ज करें शिकायत
आधार से संदिग्ध लेनदेन होने पर इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के लिए AUA (प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसी) से संपर्क कर सकते हैं। आप UIDAI को 1947 पर कॉल भी कर सकते हैं या अपनी शिकायत help@uidai.gov.in पर मेल कर सकते हैं।
भ्रम
आधार संबंधी इन भ्रमों को करें दूर
आधार प्रमाणीकरण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के 26 सितंबर, 2018 के फ़ैसले के बाद, इसको लेकर ज़्यादातर लोगों में भ्रम पैदा हो गया है।
लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कहा आधार ज़रूरी है और कहा नहीं है।
आपको बता दें आधार, बैंक खातों, दूरसंचार सेवाओं और स्कूल प्रेवश/प्रवेश परीक्षाओं के लिए अनिवार्य नहीं है।
वहीं पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करने और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार ज़रूरी है।