
टेस्ट क्रिकेट: एक मैच में 100+ रन और 10+ विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी एक ही मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करे तो वह प्रदर्शन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाता है। कुछ चुनिंदा ऑलराउंडर्स ने यह दुर्लभ कारनामा किया है। उन्होंने एक ही टेस्ट में 100 से ज्यादा रन बनाए और 10 या उससे अधिक विकेट झटके। यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी प्रतिभा बल्कि मैच पर उनके दबदबे को भी दर्शाती है। आइए ऐसे खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
एलन डेविडसन (124 रन और 11 विकेट)
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एलन डेविडसन हैं। उन्होंने साल 1960 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 80 रन बनाए थे। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 135 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 87 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था।
#2
इयान बॉथम (114 रन और 13 विकेट)
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम हैं। उन्होंने साल 1980 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने शतकीय पारी (114) खेली थी। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। पहली पारी में उन्होंने 6/58 के आंकड़े दर्ज किए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 48 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने वह मैच 10 विकेट से जीता था।
#3
इमरान खान (117 रन और 11 विकेट)
तीसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज इमरान खान हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 1983 में बल्ले और गेंद दोनों से बेजोड़ प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे। गेंदबाजी में इस महान खिलाड़ी ने पहली पारी में 6/98 के आंकड़े दर्ज किए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 82 रन देकर 5 विकेट झटके थे। पाकिस्तान को 10 विकेट से उस मुकाबले में जीत मिली।
#4
शाकिब अल हसन (143 रन और 10 विकेट)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में पहली पारी में 137 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। गेंदबाजी से भी इस खिलाड़ी ने खूब कमाल किया था। पहली पारी में उन्होंने 5/80 के आंकड़े दर्ज किए थे। दूसरी पारी में शाकिब ने 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उस मैच में बांग्लादेश को 162 रन से जीत मिली थी।