
क्या नियम तोड़ने पर एक दिन में एक बार ही कटेगा चालान? जानिए क्या है सच्चाई
क्या है खबर?
अधिकांश लोग यह सोचते हैं कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक दिन में एक ही बार चालान कटता है। इस गलतफहमी में वे बार-बार नियम तोड़ते हैं। वे इसी संशय में रहते है कि उन्हें फिर से जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। इसके विपरीत यह मोटर वाहन अधिनियम के तहत अलग-अलग स्थितियों के अनुसार लागू होता है। आइये जानते हैं एक दिन में बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर कितनी बार चालान काटा जा सकता है।
एक बार
ऐसी गलती पर एक बार ही होगा चालान
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम ऐसे हैं, जिनके लिए ट्रैफिक पुलिस एक दिन में केवल एक ही बार चालान कट सकती है। इसका मतलब है कि अगर, आप एक बार गलती करते पकड़े जाते हैं तो उसी गलती पर उस दिन दोबारा चालान नहीं होगा। इसमें ऐसी गलती शामिल हैं, जिसे तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता। इसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने के अलावा लाइसेंस, बीमा या प्रदूषण नियंत्रण दस्तावेजों का अवधिपार होने जैसे उल्लंघन शामिल हैं।
कई बार
ऐसी गलतियों पर बार-बार होगा चालान
कुछ ऐसी गलतियां भी हैं, जिन पर आपकाे एक दिन में कई बार चालान कटने के साथ जुर्माने के सामना करना पड़ सकता है। अगर, आप सड़क पर बार-बार स्पीड लिमिट पार करते हुए पकड़े जाते हैं तो हर बार चालान कट सकता है। इसके अलावा सीट बेल्ट न पहनकर या फोन पर बात करते हुए कार चलाते हुए पकड़े जाने पर दोबारा चालान कटेगा। कानून इन्हें जानबूझकर की गई गलती मानता है, जिसे तुरंत सुधारा जा सकता है।