
फेसबुक का नाम अब 'मेटा', वर्चुअल दुनिया बनाएगा सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स को ढेरों प्रोडक्ट्स ऑफर करती है और नई वर्चुअल दुनिया तैयार कर रही है।
लॉन्च के बाद से सबसे बड़ा बदलाव करते हुए अब फेसबुक ने अपना नाम बदलकर 'मेटा' कर दिया है।
कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार रात कंपनी ने कनेक्ट वर्चुअल इवेंट में इस बदलाव की जानकारी दी।
आइए जानते हैं कि इस बदलाव के मायने क्या हैं।
घोषणा
केवल पैरेंट कंपनी का नाम बदलेगा
कनेक्ट इवेंट में जुकरबर्ग ने कहा, "हम एक ऐसी कंपनी हैं, जो टेक्नोलॉजी को कनेक्ट करने की ओर कदम बढ़ा रही है।"
उन्होंने कहा, "साथ मिलकर हम लोगों को अपनी टेक्नोलॉजी के केंद्र में ला सकते हैं और कहीं बड़ी क्रिएटर इकोनॉमी तैयार कर सकते हैं।"
साफ कर दें, केवल पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर मेटा किया गया है और फेसबुक प्रोडक्ट्स और व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं का नाम नहीं बदला जाएगा।
वजह
आखिर क्यों बदला गया फेसबुक नाम?
जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक नाम कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली सभी सेवाओं और प्रोडक्ट्स को नहीं दिखाता और केवल एक प्रोडक्ट से ही जुड़ा है।
उन्होंने कहा, "बदलते वक्त के साथ मुझे उम्मीद है कि हमें मेटावर्स कंपनी के तौर पर देखा जाएगा।"
कंपनी के नाम में बदलाव फेसबुक का मेटावर्स की ओर फोकस दिखाता है और फेसबुक अब केवल सोशल मीडिया कंपनी तक सीमित नहीं है।
बदलाव
कंपनी का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर नहीं बदलेगा
मार्क जुकरबर्ग ने यह भी बताया है कि नाम में किया गया बदलाव कंपनी के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर पर कोई असर नहीं डालेगा।
कंपनी की ओर से फाइनेंशियल रिजल्ट्स रिपोर्ट किए जाने का तरीका साल के आखिर से जरूर बदलने वाला है।
फेसबुक CEO ने समझाया, "साल 2021 की चौथी तिमाही में हमारे रिजल्ट्स के साथ शुरुआत करते हुए हमारी योजना दो ऑपरेटिंग सेगमेंट्स: फैमिली ऑफ ऐप्स और रिएलिटी लैब्स में बदलाव करने की है।"
मेटावर्स
ऐसे तैयार होगा फेसबुक का मेटावर्स
मेटावर्स को इंटरनेट का भविष्य माना जा रहा है और फेसबुक पहले भी इसकी चर्चा करती रही है।
कंपनी यह मेटावर्स वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी, VR हेडसेट्स, IoT और दूसरी तकनीकों के साथ तैयार करेगी, जो यूजर को वर्चुअली असली दुनिया जैसा अनुभव देती हैं।
यानी कि यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ वर्चुअल दुनिया में वक्त बिता पाएंगे।
यह बदलाव बिल्कुल नई तरह का सोशल मीडिया तैयार करेगा।
प्रोडक्ट्स
अभी ये प्रोडक्ट्स ऑफर करती है फेसबुक
सोशल मीडिया कंपनी से मल्टी-प्रोडक्ट ऑफरिंग फर्म तक फेसबुक पिछले कुछ साल में तेजी से बदली है।
फेसबुक की ओर से अभी मेन फेसबुक प्लेटफॉर्म के अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर और ऑक्युलस सेवाएं ऑफर की जा रही हैं।
कंपनी ने VR से जुड़े हार्डवेयर सेगमेंट में भी कदम रखा है और हाल ही में स्मार्ट ग्लासेज स्टोरीज भी लेकर आई है।
मेटा के साथ नए प्रोडक्ट्स और उनसे जुड़ी संभावनाएं तलाशी जाएंगी।