
ट्विटर के बाद अब फेसबुक ने की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई, डिलीट की पोस्ट
क्या है खबर?
फेसबुक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस पोस्ट को हटा दिया है, जिससे रेप पीड़िता दलित बच्ची के परिवार की पहचान हो रही थी।
राहुल ने फेसबुक के मालिकाना हक वाली ऐप इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की थी। फेसबुक ने कहा कि यह उसके नियमों का उल्लंघन करती है।
कंपनी ने इस पोस्ट को हटाते हुए राहुल को इसकी जानकारी दे दी है।
बता दें, ऐसी पोस्ट को लेकर ट्विटर ने भी राहुल का अकाउंट लॉक किया था।
पृष्ठभूमि
किस पोस्ट को लेकर जारी है विवाद?
राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली कैंट में रेप के बाद जला दी गई एक बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान की तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (NCPCR) ने इस तस्वीर का संज्ञान लेते हुए ट्विटर और फेसबुक को नोटिस भेजा था।
आयोग का कहना है कि ऐसी तस्वीरें शेयर करना गैर-कानूनी है और उन्हें राहुल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
जानकारी
फेसबुक ने राहुल से किया था पोस्ट हटाने का अनुरोध
आयोग से नोटिस मिलने के बाद फेसबुक ने राहुल गांधी को मेल भेजकर पोस्ट हटाने का निवेदन किया था।
इसमें कंपनी की तरफ से राहुल गांधी को कहा गया था कि 10 अगस्त को मिले आयोग के नोटिस के अनुसार, आपकी पोस्ट जुवेनाइट जस्टिस एक्ट 2015, पोक्सो एक्ट के सेक्शन 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 288A के तहत गैरकानूनी है। आयोग के नोटिस के तहत आपसे इस पोस्ट को तुरंत हटाने का अनुरोध किया जाता है।
जानकारी
राहुल ने नहीं हटाई थी पोस्ट
आयोग ने फेसबुक को नोटिस भेजकर राहुल गांधी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई को कहा था। तीन दिन बाद 13 अगस्त को आयोग ने नोटिस का जवाब न मिलने पर फेसबुक के प्रतिनिधि को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।
हालांकि, राहुल को भेजे मेल की कॉपी मिलने के बाद आयोग ने फेसबुक को राहत दे दी थी।
राहुल गांधी द्वारा पोस्ट न हटाने के बाद अब फेसबुक ने यह पोस्ट हटा दी है।
जानकारी
ट्विटर ने किया था अकाउंट लॉक
इसी तरह आयोग की तरफ से नोटिस मिलने के बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था। इसके बाद राहुल गांधी के समर्थन में नाम और फोटो बदलने वाले कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट भी लॉक कर दिए थे।
राहुल ने वीडियो जारी कर कहा था कि ट्विटर देश की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है। वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ट्विटर को धमकाने का आरोप लगाया था।
जानकारी
राहुल समेत कांग्रेस नेताओं के अकाउंट अनलॉक
लंबे तकरार के बाद पिछले हफ्ते ट्विटर ने राहुल गांधी और दूसरे कांग्रेस नेताओं के अकाउंट अनलॉक किए थे। अकाउंट अनलॉक होने के बाद कांग्रेस ने आधिकारिक हैंडल पर 'सत्यमेव जयते' लिखकर ट्वीट किया था।