ऐपल के VR हेडसेट में मिलेंगी ड्यूल 8K स्क्रीन्स, होंगे 12 से ज्यादा कैमरे
ऐपल ग्लासेज से जुड़ी अफवाहें और लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं और साल 2015 में कंपनी की ओर से लिया गया मिक्स्ड-रिएलिटी हेडसेट पेटेंट सामने आया है। कयास लग रहे हैं कि ऐपल की ओर से लॉन्च किया जाने वाला वियरेबल एक प्रीमियम डिवाइस हो सकता है। द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल का VR हेडसेट 12 से ज्यादा कैमरों, 8K डिस्प्ले और आई-ट्रैकिंग से जुड़ी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है।
दो लाख रुपये से ज्यादा होगी कीमत
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साल 2022 की शुरुआत में ऐपल की ओर से लॉन्च होने वाले स्मार्ट ग्लासेज में LiDAR ट्रैकिंग का विकल्प मिल सकता है और इनकी कीमत लगभग 1,200 डॉलर (करीब 87,391 रुपये) हो सकती है। वहीं, द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट में इससे लगभग दोगुनी कीमत 3,000 डॉलर (करीब 2,18,478 रुपये) बताई गई है। कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डिवाइस को रेग्युलर कस्टमर्स के बजाय बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए लाया जाएगा।
कंट्रोलर डिवाइस की तरह करेगा काम
माना जा रहा है कि ऐपल का VR हेडसेट डिवाइस 'थिंबल-जैसा डिवाइस' होगा और यूजर के लिए कंट्रोलर इंटरफेस की तरह भी काम करेगा। नए प्रोडक्ट में ऐपल आई और हैंड-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी दोनों का इस्तेमाल करेगी, जिससे असली दुनिया का वीडियो रियल टाइम में पास किया जा सके और यूजर ऐक्शन ले पाए। यह जानकारी नए ऐपल डिवाइस के साथ जुड़े सोर्स के हवाले से शेयर की गई है, लेकिन कंपनी ने इससे जुड़ी कोई पुष्टि नहीं की है।
ट्रैक करेगा आंखों का मूवमेंट
ऐपल का HR हेडसेट आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है, जिसकी मदद से डिस्प्ले को यूजर्स के पेरिफेरल विजन के हिसाब से रेंडर किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि डिवाइस की प्रोसेसिंग पावर उस एरिया में इस्तेमाल होगी, जहां यूजर देख रहा होगा। ऐपल ग्लासेज में कंपनी का पावरफुल M1 चिप मिल सकता है और दोनों आंखों के सामने 8K डिस्प्ले मिल सकते हैं। हालांकि, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देने के चलते कंपनी इसे हाई-प्राइस टैग पर लॉन्च करेगी।
AR और VR मार्केट में पहला कदम
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से लॉन्च होने वाला यह पहला AR और VR डिवाइस होगा। ऐसे में किसी तरह का इनोवेशन करने से भी ऐपल पीछे नहीं हटेगी और शुरुआती प्रतिक्रिया के बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए उतारा जा सकता है।