सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान हुईं स्वरा भास्कर, दर्ज कराई FIR
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहती हैं। उनके मुताबिक, वह बॉलीवुड की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली सेलेब्रिटी हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रोल करते हैं ताकि वह सोशल मीडिया पर चुप रहें। हाल ही में स्वरा ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जो स्वरा की पुरानी फिल्म के एक सीन से जुड़ा है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
पुलिस ने शुरू कर दी कार्रवाई
स्वरा ने साउथ वेस्ट जिले के वंसत कुंज थाने में FIR दर्ज कराई है। ट्विटर पर उनकी एक पुरानी फिल्म के सीन पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसकी शिकायत स्वरा ने दिल्ली पुलिस को की थी। दिल्ली पुलिस ने IT एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पुलिस जल्द इस मामले में ट्विटर से जवाब मांगेगी और जानना चाहेगी कि किन-किन ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किए गए थे।
स्वरा ने कहा- मेरे खिलाफ झूठे संदेश फैलाए जा रहे हैं
पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि बीते दिनों वसंत कुंज नॉर्थ थाने में स्वरा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी फिल्म के एक सीन को लेकर उन पर बार-बार अभद्र टिप्पणी की जा रही है। साथ ही उनके खिलाफ अश्लील हैशटैग और झूठे संदेश फैलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन हरकतों से उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, स्वरा ने आरोपियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
किस फिल्म के सीन को लेकर मचा बवाल?
बता दें कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा के एक सीन को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। इस चक्कर में स्वरा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फिल्म के उस सीन में स्वरा मास्टरबेशन करती दिख रही थीं। उनके इस सीन को लोगों ने खूब शेयर किया और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कुछ ने लिखा कि वे परिवार के साथ फिल्म देखने गए और स्वरा को ऐसा करते देख उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।
इन फिल्मों में नजर आएंगी स्वरा
काम के मोर्चे पर बात करें तो स्वरा को पिछली बार 'वीरे दी वेडिंग' में ही देखा गया था। OTT प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं। स्वरा काफी समय से फिल्म 'शीर कोरमा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता नजर आएंगी। स्वरा एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'मिमांसा' का हिस्सा हैं, जिसमें वह एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म 'जहां चार यार' भी स्वरा के खाते से जुड़ी है।